सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Janhvi Kapoor Share Social Media Post About lynching of Dipu Chandra Das in Bangladesh

Deepu Chandra: दीपू चंद्र दास की हत्या पर ऐसा क्या बोलीं जान्हवी कपूर? सोशल मीडिया यूजर्स ने दी हिम्मत की दाद

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Thu, 25 Dec 2025 05:26 PM IST
सार

Janhvi Kapoor Talk About lynching of Dipu Chandra Das: पड़ोसी देश बांग्लादेश में बीते दिनों एक व्यक्ति दीपू चंद्र दास की जलाकर चरमपंथियों ने हत्या कर दी। यह मुद्दा देश और दुनिया भर में उठाया जा रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने दीपू चंद्र दास की हत्या को लेकर एक पोस्ट की है।

विज्ञापन
Janhvi Kapoor Share Social Media Post About lynching of Dipu Chandra Das in Bangladesh
जान्हवी कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम@janhvikapoor
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जान्हवी कपूर अक्सर ही सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करती हैं। गुरुवार को उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट की, जिसमें बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर सवाल किए। वहां अल्पसंख्यक लोगों के साथ जो व्यवहार हो रहा है, उस पर चिंता जाहिर की है। इसी तरह अदाकारा जयाप्रदा भी दीपू चंद्र दास की हत्या पर दुखी हैं, उन्होंने इस मामले पर बात की है।  

Trending Videos


बांग्लादेश में हाे रही हिंसा को बर्बर बताया 
जान्हवी कपूर अपनी पोस्ट में सबसे पहले दीपू चंद्र दास का नाम लिखती हैं। फिर वह लिखती हैं, ‘बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह बर्बर है। यह नरसंहार है। यह कोई अकेली घटना नहीं है। अगर आपको इस पब्लिक लिंचिंग के बारे में नहीं पता है, तो इसके बारे में पढ़ें, वीडियो देखें, सवाल पूछें। अगर इन सबके बावजूद आपको गुस्सा नहीं आता, तो यही पाखंड हमें तबाह कर देगा।’
विज्ञापन
विज्ञापन


हमारे भाई-बहनों को जिंदा जला दिया 
वह आगे लिखती हैं, ‘हम दुनिया के दूसरे कोने में होने वाली घटनों पर रोते रहेंगे। जबकि हमारे अपने भाई-बहनों को जिंदा जला दिया जाएगा। किसी भी और हर तरह के उग्रवाद की निंदा की जानी चाहिए। उसका विरोध किया जाना चाहिए। इससे पहले कि हम अपनी इंसानियत भूल जाएं।’ जान्हवी की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है। यूजर्स जान्हवी की हिम्मत की दाद दे रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे पर बात की है। 



जया प्रदा ने भी बांग्लादेश में हुई हिंसा की कड़ी निंदा की
पूर्व सांसद और एक्ट्रेस जया प्रदा ने भी बांग्लादेश में हुई हिंसा और दीपू चंद्र दास की हत्या पर दुख प्रकट किया है। पीटीआई से की गई बातचीत में वह कहती हैं, ‘आज मैं बहुत दुखी हूं। मेरा दिल खून के आंसू रो रहा है। यह सोचकर कि बांग्लादेश में एक इंसान के साथ ऐसी क्रूरता कैसे की जा सकती है। एक निर्दोष हिंदू व्यक्ति दीपू चंद्र दास को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। उन्होंने न सिर्फ उसे मारा बल्कि पेड़ से बांधकर आग लगा दी। क्या यह नया बांग्लादेश है? यह सामान्य हिंसा नहीं है, यह मॉब लिंचिंग है।’ जया प्रदा ने इस मामले में न्याय की मांग की है। 

 

 

ये खबर भी पढ़ें: जान्हवी कपूर रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ फिर आईं नजर, पैपराजी से बचते नजर आए शिखर पहाड़िया; देखें वायरल वीडियो

जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्में 
जान्हवी कपूर के करियर फ्रंट की बात करें तो कुछ महीने पहले उनकी एक फिल्म ‘परम सुंदरी’ और 'होमबाउंड' रिलीज हुई। इसके बाद वह ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आईं। अगले साल रिलीज होने वाली एक साउथ फिल्म ‘पेड्डी’ में भी जाहन्वी अभिनय करती नजर आएंगी। इस फिल्म में वह राम चरण के साथ नजर आएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed