{"_id":"6513e32313b02e7b7c0656a5","slug":"kareena-kapoor-calls-saif-ali-khan-her-most-favourite-person-in-world-says-our-fondness-for-each-other-evident-2023-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kareena Kapoor: सैफ के साथ फिर स्क्रीन साझा करना चाहती हैं करीना कपूर, खुद जाहिर की इच्छा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kareena Kapoor: सैफ के साथ फिर स्क्रीन साझा करना चाहती हैं करीना कपूर, खुद जाहिर की इच्छा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Wed, 27 Sep 2023 01:50 PM IST
विज्ञापन
सार
करीना ने यह कुबूल किया कि वह सैफ अली खान के साथ फिर से फिल्मों में साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।

सैफ अली खान-करीना कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों अपनी ओटीटी डेब्यू फिल्म 'जाने जां' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्मों और एक्टिंग के अलावा करीना अपनी फैमिली लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। अक्सर वह सोशल मीडिया पर पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों के साथ फोटोज शेयर करती नजर आती हैं। हाल ही में करीना कपूर ने पति सैफ के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की।
विज्ञापन
Trending Videos
अच्छे रिलेशनशिप के लिए दिए टिप्स
करीना कपूर ने कहा कि वह और सैफ एक-दूसरे की कंपनी काफी एंजॉय करते हैं। एक दूसरे के बीच यह बॉन्ड सबसे जरूरी है। करीना ने कहा, 'किसी रिश्ते में या शादीशुदा जिंदगी में सभी जरूरतों को पूरा करने का कोई छिपा हुआ फॉर्मूला नहीं है। इसका सबसे अहम फैक्टर सहजता और प्यार है। सैफ और मेरा एक-दूसरे के लिए प्यार स्पष्ट है। यह काफी महत्व रखता है'।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tiger 3: यशराज की बर्थ एनिवर्सरी पर आया 'टाइगर का मैसेज', जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं
सैफ को बताया फेवरेट
करीना कपूर के मुताबिक, सैफ उनसे हमेशा कहते हैं कि उन्हें एक-दूसरे को पसंद करना चाहिए। दोनों को हमेशा एक-दूसरे के साथ रहना और आसपास रहना अच्छा लगता है। एक-दूसरे से बातें करना, साथ वक्त बिताना सबकुछ पसंद है। करीना कपूर का कहना है कि सैफ अली खान उनके लिए दुनिया के सबसे पसंदीदा शख्स हैं। करीना ने कहा कि दोस्तों या किसी से भी ज्यादा उन्हें सैफ के साथ ही रहना पसंद है।
International Emmy Awards 2023: नेटफ्लिक्स इंडिया के खाते में आए दो नामांकन, शेफाली शाह-वीर दास ने मारी बाजी
सैफ संग काम करने की जताई इच्छा
करीना ने यह भी कुबूल किया कि वह सैफ अली खान के साथ फिर से फिल्मों में साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। करीना का कहना है कि वह ऐसा इसलिए चाहती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि सैफ अली खान एक शानदार एक्टर हैं। एक कलाकार के रूप में वह और मजबूत हो रहे हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि सैफ अली खान इस बात से वाकिफ हैं कि अब वे दोनों शादीशुदा हैं और उन्हें नहीं लगता कि प्रोफेशनली अब उनका साथ आना काम करेगा या नहीं। ऐसे में साथ फिल्म करने के लिए उन्हें सैफ को राजी करना होगा।
Meezaan Jafri Interview: भंसाली सर ने कहा भीड़ में खड़े हो जाओ, बस मैं बन गया रणवीर सिंह का बॉडी डबल