{"_id":"647334fa1b38e529dd07e5b7","slug":"oscar-winning-producer-guneet-monga-reached-jammu-international-border-attends-beating-the-retreat-ceremony-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Guneet Monga: जम्मू इंटरनेशनल बॉर्डर पर पहुंचीं ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा, बीटिंग द रिट्रीट का बनीं हिस्सा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Guneet Monga: जम्मू इंटरनेशनल बॉर्डर पर पहुंचीं ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा, बीटिंग द रिट्रीट का बनीं हिस्सा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Sun, 28 May 2023 04:33 PM IST
विज्ञापन
सार
हाल ही में गुनीत मोंगा ने जम्मू इंटरनेशनल बॉर्डर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बीएसएफ द्वारा आयोजित बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में हिस्सा लिया।

गुनीत मोंगा
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
कुछ महीने पहले संपन्न हुए ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स को बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटगरी में खिताब मिला। हाल ही में गुनीत मोंगा ने जम्मू इंटरनेशनल बॉर्डर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बीएसएफ द्वारा आयोजित बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में हिस्सा लिया।
भारतीय होने पर गर्व
बता दें कि बीटिंग द रिट्रीट में शामिल होने से पहले वह उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान न्यूज एजेंसी से बात करते हुए गुनीत मोंगा ने कहा, 'यह एक भावनात्मक अनुभव है। यह देशभक्ति का ऐसा एहसास देता है कि आप एक भारतीय होने पर गर्व महसूस करते हैं और आज मुझे एक आर्मी डॉग ने एक प्यारी सी बात से प्रभावित किया, उसने मुझे एक खूबसूरत सा तोहफा दिया जो कि फूलों का गुलदस्ता था। इसने मेरा दिल ले लिया। मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं।'
इसे भी पढ़ें- Bheed Ott Release: इंतजार खत्म! राजकुमार राव की 'भीड़' इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, जानिए कब-कहां देखें फिल्म?
95वें अकादमी पुरस्कार विजेता हैं
गुनीत मोंगा एक ऐसा नाम है जो इस समय दुनियाभर में चमक रहा है और वर्तमान में सुर्खियों में है। 39 वर्षीय भारतीय निर्माता जो बाफ्टा नॉमिनेट हैं और अब उन्होंने 95वें अकादमी पुरस्कारों में भारतीय फिल्म निर्माण के लिए पहला ऑस्कर जीतकर अपने देश को गौरवान्वित किया। यह गुनीत के लिए एक अद्भुत क्षण था, जिनकी तेलुगू शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर जीता है।
विज्ञापन
Trending Videos
भारतीय होने पर गर्व
बता दें कि बीटिंग द रिट्रीट में शामिल होने से पहले वह उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान न्यूज एजेंसी से बात करते हुए गुनीत मोंगा ने कहा, 'यह एक भावनात्मक अनुभव है। यह देशभक्ति का ऐसा एहसास देता है कि आप एक भारतीय होने पर गर्व महसूस करते हैं और आज मुझे एक आर्मी डॉग ने एक प्यारी सी बात से प्रभावित किया, उसने मुझे एक खूबसूरत सा तोहफा दिया जो कि फूलों का गुलदस्ता था। इसने मेरा दिल ले लिया। मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें- Bheed Ott Release: इंतजार खत्म! राजकुमार राव की 'भीड़' इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, जानिए कब-कहां देखें फिल्म?
95वें अकादमी पुरस्कार विजेता हैं
गुनीत मोंगा एक ऐसा नाम है जो इस समय दुनियाभर में चमक रहा है और वर्तमान में सुर्खियों में है। 39 वर्षीय भारतीय निर्माता जो बाफ्टा नॉमिनेट हैं और अब उन्होंने 95वें अकादमी पुरस्कारों में भारतीय फिल्म निर्माण के लिए पहला ऑस्कर जीतकर अपने देश को गौरवान्वित किया। यह गुनीत के लिए एक अद्भुत क्षण था, जिनकी तेलुगू शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर जीता है।