‘यह सिर्फ सपोर्टिंग किरदार नहीं’, पारुल गुलाटी ने फिल्म ‘तू या मैं’ में अपनी भूमिका को लेकर की बात
Parul Gulati In Tu Yaa Main: शनाया कपूर की आगामी फिल्म ‘तू या मैं’ में अपने किरदार को लेकर पारुल गुलाटी ने बात की है। बताया कैसी है भूमिका…
विस्तार
अभिनेत्री पारुल गुलाटी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तू या मैं’ को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। अब फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री पारुल गुलाटी ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात की।
मजबूत है किरदार
'तू या मैं' में पारुल गुलाटी शनाया कपूर की करीबी दोस्त और मैनेजर लैरा का किरदार निभा रही हैं। अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए पारुल ने कहा कि मैं सचमुच बहुत खुश हूं और ईमानदारी से कहूं तो अभी भी इस किरदार को पूरी तरह से समझने की कोशिश कर रही हूं। लैरा शनाया की दोस्त और मैनेजर है, जो मजबूती से उसका साथ देती है। उससे सवाल करती है, उसका समर्थन करती है और बहुत ही वास्तविक है। मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि वह सिर्फ एक सहायक किरदार नहीं है। वह कहानी में एक महत्वपूर्ण भावनात्मक कड़ी है और इतने यादगार संवाद का हिस्सा बनना पहले से ही अविश्वसनीय लग रहा है।
मुझे इस तरह का सिनेमा पसंद है
अभिनेत्री ने आगे बताया कि एक अभिनेत्री और एक निर्माता के तौर पर यह मेरे लिए अब तक का सबसे बेहतरीन कोलैबरेशन है। आनंद एल राय की दुनिया इतनी नाटकीय, बहुआयामी और भावनात्मक रूप से समृद्ध है, यह उस तरह का सिनेमा है जिसकी मैं हमेशा से प्रशंसक रही हूं और जिसका हिस्सा बनना चाहती थी। मुझे यकीन नहीं हो रहा क्योंकि यह एक बड़े पर्दे की भव्य और दिल को छू लेने वाली फिल्म का हिस्सा बनने का एक दुर्लभ, जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर जैसा लगता है।
यह खबर भी पढ़ेंः Border 2 Collection: सातवें दिन ‘धुरंधर’ से पिछड़ी ‘बॉर्डर 2’, एक हफ्ते में कुल इतना हुआ कलेक्शन
13 फरवरी को रिलीज होगी 'तू या मैं'
बेजॉय नाम्बियार द्वारा निर्देशित 'तू या मैं' का निर्माण आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने मिलकर किया है। फिल्म में आदर्श गौरव और शनाया कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 13 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी।