सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Shah Rukh Khan Spotted At Dubbing Studio Fans Sparks Buzz About King Announcement On New Year

नए साल पर ‘किंग’ को लेकर शाहरुख खान देंगे बड़ा तोहफा! इस वजह से फैंस ने लगाए कयास; निर्देशक ने भी दी हिंट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 30 Dec 2025 09:45 AM IST
विज्ञापन
सार

Shah Rukh Khan King Movie: फैंस के बीच शाहरुख खान की ‘किंग’ फिल्म को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। इस बीच अब ऐसी चर्चाएं हैं कि नए साल पर ‘किंग’ को लेकर कुछ बड़ा सरप्राइज सामने आने वाला है। जानिए आखिर क्यों लग रहे ऐसे कयास…

Shah Rukh Khan Spotted At Dubbing Studio Fans Sparks Buzz About King Announcement On New Year
शाहरुख खान किंग फिल्म में - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ की तैयारियों में लगे हुए हैं। ‘किंग’ को साल 2026 में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। इस बीच अब शाहरुख खान को रिकॉर्डिग स्टूडियो जाते देखा गया। जिसके बाद फैंस में ‘किंग’ को लेकर एक बार फिर उत्साह बढ़ गया है। फैंस ऐसी उम्मीद जता रहे हैं कि नए साल पर ‘किंग’ को लेकर कोई सरप्राइज मिल सकता है।

Trending Videos

‘किंग’ पर काम कर रहे शाहरुख
वायरल हुई तस्वीरों और वीडियोज में शाहरुख को फिटेड सफेद टी-शर्ट और कार्गो पैंट पहने, सिर पर बीनी टोपी लगाए देखा गया। स्टूडियो में अंदर जाते समय उन्होंने सनग्लासेस पहने हुए थे। हालांकि, अभिनेता क्या रिकॉर्ड कर रहे थे, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन उनके स्टूडियो में आने के समय को देखते हुए प्रशंसकों का मानना है कि वो अपनी आगामी फिल्म 'किंग' के पोस्ट-प्रोडक्शन क्लिप पर काम कर रहे होंगे। हालांकि, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने शाहरुख को पैपराजी से बचान का प्रयास किया और उनके सामने छाता लगाया। लेकिन शाहरुख की झलक कैमरे में कैद हो गई। अब फैंस को उम्मीद है कि नए साल पर उन्हें शाहरुख की तरफ से ‘किंग’ से जुड़ा कोई सरप्राइज मिल सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Team SRK WARRIORS (@teamsrkwarrior)


शाहरुख के बर्थडे पर सामने आया था फर्स्ट लुक
पिछले महीने शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने ‘किंग’ से शाहरुख के लुक की झलक दिखाई थी। इस फर्स्ट लुक में शाहरुख एक्शन अवतार में काफी डैशिंग लग रहे थे। इसके सामने आने के बाद फैंस फिल्म को लेकर और भी उत्साहित हैं। हालांकि, इसके बाद से किंग को लेकर मेकर्स की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है। अब फैंस ऐसी उम्मीद लगा रहे हैं कि अगली बड़ी घोषणा नए साल के दिन हो सकती है।

सिद्धार्थ ने भी दिया था हिंट
शाहरुख खान को स्टूडियो में देखे जाने से एक दिन पहले फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक शेर के मोहरे की तस्वीर साझा की थी, जिसके सिर पर मुकुट था। अब शाहरुख को रिकॉर्डिंग स्टूडियो में देखकर फैंस ऐसी अटकलें लगा रहे हैं कि मेकर्स मोशन पोस्टर के साथ 1 जनवरी को फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर सकते हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by SRK_ANKLESHWAR_FC (@srk_ankleshwar_fc)


नजर आएगी बड़ी स्टारकास्ट
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘किंग’ में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी पहली बार नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट दिखाई देगी। इसमें दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत और जैकी श्रॉफ समेत कई स्टार्स के नाम शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed