अमिताभ के नाती पर रेखा ने लुटाया प्यार; सनी बोले- पापा के साथ फोटो लूंगा; ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग के खास पल
Special Moment Of Ikkis Screening: रिलीज से पहले ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। इस दौरान कई ऐसे पल भी कैद हुए, जिन्होंने इस स्क्रीनिंग को और भी खास बना दिया। यहां देखिए वो खास मूमेंट…
विस्तार
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ नए साल के मौके पर 1 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। यह अगस्त्य की सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। वहीं दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की ये आखिरी फिल्म है। इस फिल्म में धर्मेंद्र पहली बार निधन के बाद नजर आएंगे। अब रिलीज से पहले बीते सोमवार यानी 29 दिसंबर को मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए। स्क्रीनिंग के दौरान कई ऐसे पल आए, जो हमेशा के लिए इस शाम को यादगार बना गए। जानते हैं कुछ ऐसे ही पलों के बारे में जिन्होंने ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग को असल मायनों में बना दिया स्पेशल…
पापा के साथ सनी ने खिंचाई तस्वीर
स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेता सनी देओल भी पहुंचे। इस दौरान सनी देओल पापा धर्मेंद्र को पोस्टर पर देखकर भावुक हो गए। इसके बाद उन्होंने पैपराजी को पोज देते समय कहा, ‘पापा के साथ फोटो लीजिए।’ फिर वो धर्मेंद्र के पोस्टर के पास खड़े हो गए। धर्मेंद्र को पोस्टर पर देखकर सनी देओल एक दम थम से गए।
धर्मेंद्र की दी हुई अंगूठी पहनकर पहुंचे सलमान
भाईजान सलमान खान भी ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे। धर्मेंद्र को अपने पिता समान मानने वाले सलमान खान फिल्म के पोस्टर पर धर्मेंद्र को देखकर इमोशनल हो गए। उनकी आंखों में आंसू छलक आए। वहीं इस दौरान सलमान की अंगूठी ने भी लोगों का ध्यान खींचा। ये वो ही अंगूठी थी जिसे धर्मेंद्र ने सलमान को दिया था। धर्मेंद्र सलमान को अपना तीसरा बेटा मानते थे।
रेखा ने अमिताभ के नाती को दिया फ्लाइंग किस
स्क्रीनिंग के दौरान एक खास पल तब देखने को मिला जब वेटरन एक्ट्रेस रेखा स्क्रीनिंग के लिए पहुंचीं। इस दौरान रेखा भी धर्मेंद्र की तस्वीर देखकर थम सी गईं। इसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र के पोस्टर के सामने हाथ जोड़ प्रणाम किया। वहीं एक मूमेंट तब कैद हुआ, जब रेखा ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य पर प्यार लुटाया। रेखा ने अगस्त्य की ओर देखकर उन्हें फ्लाइंग किस दिया।
ऑनस्क्रीन बेटी फातिमा को देख खुश हुईं तब्बू
अभिनेत्री तब्बू भी ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग का हिस्सा बनीं। इस दौरान फातिमा सना शेख को देखकर तब्बू काफी खुश हो गईं। दोनों ने साथ में कैमरे के सामने पोज भी दिए। तभी तब्बू ने सभी को बताया कि फातिमा ने ‘चाची 420’ में उनकी बेटी का किरदार निभाया था। तब फातिमा चाइल्ड आर्टिस्ट थीं। इसके बाद तब्बू ने फातिमा पर प्यार भी लुटाया।
तलाक की खबरों के बीच बहन के साथ पहुंचे फरदीन
अपने तलाक की खबरों के बीच अभिनेता फरदीन खान ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग पर अपनी बहन लैला खान के साथ पहुंचे। इस दौरान भाई-बहन ने पैपराजी के कहने पर साथ में फोटोज भी क्लिक कराईं।
बॉबी देओल के साथ नजर आए अभय
देओल परिवार का एक मूमेंट उस वक्त भी नजर आया जब बॉबी देओल अपनी पत्नी और बेटे का साथ स्क्रीनिंग पर पहुंचे। इस दौरान बॉबी देओल के साथ उनके कजिन व अभिनेता अभय देओल भी नजर आए। अभय ने बॉबी की फैमिली और बाद में बॉबी देओल के साथ भी तस्वीर खिंचाई।
अरुण खेत्रपाल के पिता की भूमिका में दिखेंगे धर्मेंद्र
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म भारत के दूसरे लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है, जो सिर्फ 21 साल की उम्र में युद्ध में शहीद हो गए थे। फिल्म में अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है, जबकि धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता की भूमिका में नजर आएंगे।