{"_id":"65140ad2cdd14ec3e40a20cb","slug":"the-vaccine-war-actor-nana-patekar-calls-jawan-star-shah-rukh-khan-his-younger-brother-praises-srk-2023-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nana Patekar: अचानक बदले नाना पाटेकर के सुर, 'जवान' को बेकार बताने के बाद अब की शाहरुख की तारीफ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nana Patekar: अचानक बदले नाना पाटेकर के सुर, 'जवान' को बेकार बताने के बाद अब की शाहरुख की तारीफ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Wed, 27 Sep 2023 04:38 PM IST
विज्ञापन

नाना पाटेकर-शाहरुख खान
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर अक्सर खबरों में रहते हैं। बीते दिनों वह शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' पर की गई अपनी टिप्पणी की वजह से चर्चा में आए थे। मगर, अब अचानक नाना के सुर बदल से गए हैं। हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की। इतना ही नहीं, उन्होंने किंग खान को अपना छोटा भाई बताया। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने ही यह कहा था कि शाहरुख एक दिन बड़े स्टार बनेंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
जवान के लिए दिया था बयान?
'जवान' पर तंज कसने के बाद नाना पाटेकर ने अब शाहरुख खान की तरीफों के पुल बांधे हैं। बताते चलें कि नाना पाटेकर ने कुछ दिन पहले अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर लॉन्च पर एक कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि 'हाल ही एक फिल्म देखी, जो बहुत हिट हुई। पर वह उसे झेल नहीं पाए। लेकिन ऐसी फिल्में काफी चलती हैं और दर्शकों को इस तरह का मसाला दिखाकर मजबूर किया जाता है'। एक्टर के इस बयान को 'जवान' से जोड़कर देखा जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Oscar 2024: मलयालम फिल्म '2018 एवरीवन इज ए हीरो' को ऑस्कर में मिली एंट्री, आपदा के मुद्दे पर आधारित है कहानी
बताईं शाहरुख खान की खूबियां
हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान नाना पाटेकर से जब शाहरुख खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बहुत अच्छा कलाकार है। उसकी पहली फिल्म मेरे साथ थी 'राजू बन गया जैंटलमैन'। रिलीज तो दूसरी हो गई, लेकिन बहुत पहले उसने यह फिल्म साइन कर ली थी। मैंने उस वक्त कहा था कि तू बहुत बड़ा स्टार बनेगा। पूछ लो चाहे शाहरुख से। पहली फिल्म में मैंने उसको बोल दिया था। आज भी जब भी मिलता है, वैसे ही उसी तरह से मिलता है। मुझे कोई दिक्कत नहीं उससे। वह मेरा अपना है। मेरा छोटा है। मुझे उससे दिक्कत क्यों होगी?'
ukrey 3: फुकरे 3 की रिलीज से पहले फैंस को मिला खास तोहफा, फिल्म में 'खुफिया' गेस्ट अपीयरेंस लेंगे अली फजल
इस दिन रिलीज होगी 'द वैक्सीन वॉर'
बता दें कि नाना पाटेकर और शाहरुख खान ने 'राजू बन गया जेंटलमैन' के अलावा 'शक्ति: द पावर' में भी साथ काम किया था। नाना ने कहा कि वह और शाहरुख भले ही अक्सर न मिलते हों, पर आपस में कोई मतभेद या दिक्कत नहीं है। वर्क फ्रंट की बात करें तो नाना पाटेकर जल्द ही 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आएंगे। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।
Bollywood: बॉलीवुड के ये सितारे अभी तक हैं सिंगल, फैंस को भी इनकी शादी का है इंतजार