Tiger 3: जवान से भी है सलमान खान की टाइगर 3 का कनेक्शन, शाहरुख फैन ने कर दिया अविनाश राठौर को ट्रोल
टाइगर 3 का टीजर फैंस के बीच तेजी से वायरल भी हो रहा है। अब कुछ लोग टाइगर 3 में सलमान के रोल को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।


विस्तार
सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। अब नया अपडेट यह है कि फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है। साझा किए गए वीडियो में एक बार फिर सलमान खान के तीखे तेवर नजर आ रहे हैं। इस टीजर के आने के बाद लोग 'टाइगर 3' में सलमान खान के किरदार का शाहरुख खान के जवान से तुलना कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे।
टाइगर 3 के टीजर पर ट्रोल हुए सलमान खान
सलमान खान ने हाल ही में, 'टाइगर 3' का टीजर जारी करते हुए अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। सलमान ने इस वीडियो को कोई कैप्शन तो नहीं दिया है, लेकिन इस टीजर को 'टाइगर का मैसेज' कहा गया है। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा कर फैंस को टीजर की जानकारी दी है। इसके साथ लिखा है, 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।' टाइगर 3 का यह टीजर फैंस के बीच तेजी से वायरल भी हो रहा है। अब कुछ लोग टाइगर 3 में सलमान के रोल को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
#EmraanHashmi #saloda Vikram rathore ka beta Avinash rathore 😂😎🔥 #TigerKaMessage pic.twitter.com/JrLRXi979h
— SRK's 3.2billion fans (@Saad60889722) September 27, 2023
लोगों ने जवान के विक्रम राठौर से कर दिया कंपेयर
दरअसल, शाहरुख खान जवान में विक्रम राठौर की भूमिका में नजर आए थे, जिसने एक पिता और भारतीय सैनिक की भूमिका बखूबी निभाई थी। वहीं, अब टाइगर 3 में सलमान खान खुद को अविनाश राठौर के नाम से संबोधित कर रहे हैं। ऐसे में ट्रोल्स ने सलमान खान को निशाने पर लेते हुए उन्हें विक्रम राठौर का बेटा कह दिया है। वहीं, कुछ लोगों ने मेकर्स पर सीन को कॉपी करने का आरोप भी लगा दिया है। एक यूजर ने तो यह भी कह डाला कि टाइगर का मैसेज है कि जवान के विक्रम राठौर का बेटा अविनाश राठौर टाइगर 3 में नजर आने वाला है।
Tiger 3: यशराज की बर्थ एनिवर्सरी पर आया 'टाइगर का मैसेज', जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं
ये सितारे आएंगे नजर
बता दें कि 'टाइगर 3' यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फ्रेंचाइजी फिल्म है। फिल्म में सलमान के साथ कटरीना भी अहम रोल में हैं। 'टाइगर 3' के टीजर वीडियो में भी अभिनेत्री की झलक नजर आई है।