{"_id":"697ba18f106679574309d926","slug":"upcoming-bollywood-releases-in-february-2026-shahid-kapoor-s-o-romeo-to-taapsee-pannu-s-assi-2026-01-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"फरवरी 2026 में रिलीज होंगी कई बॉलीवुड फिल्में, शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' से लेकर नीना गुप्ता की 'वध 2' तक शामिल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
फरवरी 2026 में रिलीज होंगी कई बॉलीवुड फिल्में, शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' से लेकर नीना गुप्ता की 'वध 2' तक शामिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:57 PM IST
सार
Upcoming Bollywood Releases In February 2026: इस साल का पहला महीना, जनवरी, अब समाप्त होने वाला है। इस महीने सनी देओल की 'बॉर्डर 2' और वीर दास की 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' जैसी फिल्में रिलीज हुईं। दरअसल, फरवरी में भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्मों का एक दिलचस्प कलेक्शन देखने को मिलेगा। देखें पूरी लिस्ट।
जनवरी 2026 सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' के साथ धमाकेदार तरीके से खत्म हो रहा है। लोग फरवरी 2026 में आने वाली नई बॉलीवुड फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। अगला महीना कई मजेदार हिंदी फिल्में लेकर आ रहा है। जिसमें शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' से लेकर तापसी पन्नू की 'अस्सी' तक शामिल हैं। फरवरी में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट देखें।
Trending Videos
2 of 8
फिल्म 'ओ रोमियो' की स्टार कास्ट
- फोटो : इंस्टाग्राम@tripti_dimri
ओ रोमियो
विशाल भारद्वाज ने 'ओ रोमियो' को निर्देशित किया है। इसमें शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म बनाने वालों ने कुछ दिन पहले ट्रेलर जारी किया, जिसमें उस्तारा और अफशा की दुनिया की झलक है। साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी यह रोमांटिक एक्शन थ्रिलर 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। मुख्य कलाकारों के अलावा, फरीदा जलाल, तमन्ना भाटिया, नाना पाटेकर, दिशा पटानी, अविनाश तिवारी और विक्रांत मैसी भी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
अस्सी फिल्म
- फोटो : सोशल मीडिया
अस्सी
तापसी पन्नू ने अनुभव सिन्हा के साथ 'मुल्क' और 'थप्पड़' में काम किया। अब उन्होंने 'अस्सी' के लिए फिर से साथ काम किया है। इस जासूसी थ्रिलर की पहली झलक सोशल मीडिया पर आई। इसमें तापसी वकील के रूप में हैं, जिनके चेहरे पर काली स्याही के निशान हैं। मनोज पाहवा, कानू कुसृति, रेवती, कुमुद मिश्रा और जीशान अय्यूब के साथ यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।
4 of 8
तू या मैं
- फोटो : इंस्टाग्राम
तू या मैं
शनाया कपूर ने विक्रांत मैसी के साथ 'आंखों की गुस्ताखियां' से बॉलीवुड में शुरुआत की। अब वह अपनी नई फिल्म के साथ तैयार हैं। आदर्श गौरव के साथ 'तू या मैं' में मुख्य भूमिका में हैं। बेजॉय नाम्बियार ने इसे निर्देशित किया है। 13 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में शनाया- अवनी शाह और आदर्श- मारुति कदम के रोल में नजर आएंगे। यह 'ओ रोमियो' से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।
विज्ञापन
5 of 8
दो दीवाने सहर में
- फोटो : एक्स
दो दीवाने सहर में
मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'दो दीवाने सहर में' एक आने वाली रोमांटिक ड्रामा है। रवि उदयवार ने इसे निर्देशित किया है। यह 20 फरवरी को रिलीज होगी और 'अस्सी' से टकराव होगा। मृणाल और सिद्धांत के अलावा, इला अरुण, आयशा रजा, अचिंत कौर, नवीन कौशिक और अन्य कलाकार हैं। इसका निर्माण जी स्टूडियोज, रैनकॉर्प मीडिया, भंसाली प्रोडक्शंस और रवि उदयवार मीडिया ने मिलकर किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।