{"_id":"68eddf73014807f9e10b06d0","slug":"dhanashree-verma-crying-after-aditya-narayan-exit-from-show-rise-and-fall-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"राइज एंड फॉल के फिनाले से एक कदम पहले बाहर हुआ यह कंटेस्टेंट, धनश्री का रो-रोकर हुआ बुरा हाल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
राइज एंड फॉल के फिनाले से एक कदम पहले बाहर हुआ यह कंटेस्टेंट, धनश्री का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Tue, 14 Oct 2025 10:58 AM IST
विज्ञापन
सार
Dhanashree Verma Rise And Fall: हाल ही में शो में डबल एविक्शन देखने को मिला जिसके बाद कई कंटेस्टेट्स की आंखों में आंसू आ गए। किसी का शो जीतने का सपना टूट गया तो कोई अपने दोस्त को यूं जाता देख आंसुओं को रोक नहीं पाया।

राइज एंड फॉल
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। फिनाले से ठीक पहले शो में आया डबल एविक्शन का ट्विस्ट दर्शकों के लिए किसी शॉक से कम नहीं था। जहां एक ओर हंसी से माहौल हल्का करने वाले कीकू शारदा ने शो को अलविदा कह दिया, वहीं सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण के बाहर होने से कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ फैंस भी भावुक हो गए।
अचानक हुआ डबल एविक्शन
इस हफ्ते शो के एलिमिनेशन राउंड में चार कंटेस्टेंट- कीकू शारदा, आदित्य नारायण, आकृति नेगी और नयनदीप रक्षित नॉमिनेशन में थे। माहौल पहले से ही तनावपूर्ण था, लेकिन जब एक नहीं बल्कि दो लोगों को शो से बाहर जाना पड़ा, तो सभी हैरान रह गए। पहले राउंड में रूलर्स ने वोट देकर कीकू शारदा को बाहर कर दिया। इसके तुरंत बाद बेसमेंट में मौजूद बाली, आरुष भोला और मनीषा रानी ने आदित्य नारायण का नाम एलिमिनेशन के लिए चुना। नतीजा आया तो सभी की आंखें नम हो गईं।
यह खबर भी पढ़ें: ऋषभ शेट्टी से 'अग्निपथ' स्टाइल में बोले अमिताभ बच्चन, केबीसी में 'कांतारा' स्टार ने बिग बी को गिफ्ट की लुंगी
आदित्य के बाहर होने पर फूट-फूट कर रोई धनश्री
शो में आदित्य नारायण के बाहर होने पर अरबाज पटेल और धनश्री वर्मा फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए। आदित्य का अरबाज और धनश्री के साथ काफी अच्छा बॉन्ड था। तीनों का तिकड़ी शो में पहले दिन से ही बनी हुई थी। ऐसे में जब फिनाले से एक कदम पहले आदित्य का एविक्शन हुआ तो धनश्री और अरबाज खुद को रोक नहीं पाए।
फिनाले की ओर बढ़ता शो
अब शो अपने फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है और बच गए कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है। डबल एविक्शन के बाद अब शो में सिर्फ आठ कंटेस्टेंट्स बचे हैं- आरुष भोला, बाली, मनीषा रानी, आकृति नेगी, नयनदीप रक्षित, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल। रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो से मनीषा रानी और बाली भी बाहर हो गए हैं, जिसके बाद शो को टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं।
शो के बारे में
‘राइज एंड फॉल’ की कहानी बाकी रियलिटी शोज से थोड़ी अलग है। यह शो दो वर्गों में बंटा है- वर्कर्स और रूलर्स। वर्कर्स के तौर पर हैं आरुष भोला, बाली, मनीषा रानी, आकृति नेगी और नयनदीप रक्षित, जबकि रूलर्स की कुर्सी संभाल रहे हैं अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल।

अचानक हुआ डबल एविक्शन
इस हफ्ते शो के एलिमिनेशन राउंड में चार कंटेस्टेंट- कीकू शारदा, आदित्य नारायण, आकृति नेगी और नयनदीप रक्षित नॉमिनेशन में थे। माहौल पहले से ही तनावपूर्ण था, लेकिन जब एक नहीं बल्कि दो लोगों को शो से बाहर जाना पड़ा, तो सभी हैरान रह गए। पहले राउंड में रूलर्स ने वोट देकर कीकू शारदा को बाहर कर दिया। इसके तुरंत बाद बेसमेंट में मौजूद बाली, आरुष भोला और मनीषा रानी ने आदित्य नारायण का नाम एलिमिनेशन के लिए चुना। नतीजा आया तो सभी की आंखें नम हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
यह खबर भी पढ़ें: ऋषभ शेट्टी से 'अग्निपथ' स्टाइल में बोले अमिताभ बच्चन, केबीसी में 'कांतारा' स्टार ने बिग बी को गिफ्ट की लुंगी
आदित्य के बाहर होने पर फूट-फूट कर रोई धनश्री
शो में आदित्य नारायण के बाहर होने पर अरबाज पटेल और धनश्री वर्मा फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए। आदित्य का अरबाज और धनश्री के साथ काफी अच्छा बॉन्ड था। तीनों का तिकड़ी शो में पहले दिन से ही बनी हुई थी। ऐसे में जब फिनाले से एक कदम पहले आदित्य का एविक्शन हुआ तो धनश्री और अरबाज खुद को रोक नहीं पाए।
फिनाले की ओर बढ़ता शो
अब शो अपने फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है और बच गए कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है। डबल एविक्शन के बाद अब शो में सिर्फ आठ कंटेस्टेंट्स बचे हैं- आरुष भोला, बाली, मनीषा रानी, आकृति नेगी, नयनदीप रक्षित, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल। रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो से मनीषा रानी और बाली भी बाहर हो गए हैं, जिसके बाद शो को टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं।
शो के बारे में
‘राइज एंड फॉल’ की कहानी बाकी रियलिटी शोज से थोड़ी अलग है। यह शो दो वर्गों में बंटा है- वर्कर्स और रूलर्स। वर्कर्स के तौर पर हैं आरुष भोला, बाली, मनीषा रानी, आकृति नेगी और नयनदीप रक्षित, जबकि रूलर्स की कुर्सी संभाल रहे हैं अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल।