Eternals: स्टूडियो से निकली एमसीयू की कहानी, मैडन बोले, ‘बाहर शूटिंग करने का आनंद ही कुछ और है’


दुनिया भर में युवाओं के बीच बेहद चर्चित रही वेब सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से मशहूर हुए सितारे रिचर्ड मैडन को फिल्म ‘इटर्नल्स’ के ट्रेलर में देखकर जितना उनके प्रशंसक उत्साहित हैं, इस फिल्म की रिलीज को लेकर रिचर्ड का उत्साह भी उससे कम नहीं है। मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स की 25वीं फिल्म ‘इटर्नल्स’ 5 नवंबर को पूरी दुनिया के साथ भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हो रही है। फिल्म के हाल ही में हुए प्रीमियर पर लोगों में दिखे उत्साह ने इसके निर्माताओं की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं और माना जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद खुले सिनेमाघरों में ये फिल्म कमाई का एक नया इतिहास रच सकती है।


अभिनेता रिचर्ड मैडन कहते हैं, ‘स्टूडियो के भीतर हरे, नीले पर्दों के सामने काल्पनिक चरित्रों के साथ शूटिंग करने की बजाय वास्तविक जगहों पर फिल्म की शूटिंग कर पाना एक बड़ी उपलब्धि रही है। काली रेत वाले समुद्र तटों और ज्वालामुखी वाले द्वीपों पर हमने फिल्म की कुछ बेहतरीन दृश्यावलियां शूट की हैं। इसके अलावा हमने लंदन की गलियों में शूटिंग की और हम जंगलों के भीतर भी गए। इन सबके चलते फिल्म ‘इटर्नल्स’ धरती के बेहद करीब की कहानी लगती है और इसका आनंद ही कुछ और है। फिल्म का ये एहसास शायद फिल्म को बंद स्टूडियोज के भीतर फिल्माने से ना आ पाता।’

फिल्म ‘इटर्नल्स’ मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स में एक साथ 10 नए सुपरहीरो लेकर आ रही है। हजारों साल से धरती पर मौजूद रहे ये सुपरहीरो एक नई मुसीबत से इंसानों को बचाने के लिए फिर से अपने असली रूप में आ रहे हैं। फिल्म में रिचर्ड मैडन के साथ जेमा चैन, कुमैल ननजियानी, लिया मैकह्यूज, ब्रायन टाइरी हेनरी, लॉरेन रिडलॉफ, बैरी केओघन, डॉन ली और किट हैरिन्गटन के अलावा सलमा हायक और ऑस्कर पुरस्कार विजेता एंजेलीना जोली भी अहम भूमिकाओं में हैं। रिचर्ड इस फिल्म में इकारिस का किरदार निभा रहे हैं। इस किरदार के पास मौजूद अलौकिक शक्ति न सिर्फ उसे उड़ने में मदद करती है बल्कि वह अपनी आंखों से शक्तिशाली ऊर्जा किरणें निकालकर दानवों को नष्ट भी कर सकता है।