सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Richard Madden speaks on Eternals Gemma Chan Angelina Jolie Ikaris Hindi Marvel Studios

Eternals: स्टूडियो से निकली एमसीयू की कहानी, मैडन बोले, ‘बाहर शूटिंग करने का आनंद ही कुछ और है’

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Sun, 24 Oct 2021 01:23 PM IST
विज्ञापन
Richard Madden speaks on Eternals Gemma Chan Angelina Jolie Ikaris Hindi Marvel Studios
रिचर्ड मैडन - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
loader

दुनिया भर में युवाओं के बीच बेहद चर्चित रही वेब सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से मशहूर हुए सितारे रिचर्ड मैडन को फिल्म ‘इटर्नल्स’ के ट्रेलर में देखकर जितना उनके प्रशंसक उत्साहित हैं, इस फिल्म की रिलीज को लेकर रिचर्ड का उत्साह भी उससे कम नहीं है। मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स की 25वीं फिल्म ‘इटर्नल्स’ 5 नवंबर को पूरी दुनिया के साथ भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हो रही है। फिल्म के हाल ही में हुए प्रीमियर पर लोगों में दिखे उत्साह ने इसके निर्माताओं की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं और माना जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद खुले सिनेमाघरों में ये फिल्म कमाई का एक नया इतिहास रच सकती है।

विज्ञापन
Trending Videos

Richard Madden speaks on Eternals Gemma Chan Angelina Jolie Ikaris Hindi Marvel Studios
फिल्म इटर्नल्स - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स के करोडों प्रशंसक जानते हैं कि इन फिल्मों के एक्शन और दूसरे चौंकाने वाले दृश्यों में कमाल के स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है और इन्हें रचने के लिए फिल्म की अधिकतर शूटिंग स्टूडियोज के भीतर खास तरीके से की जाती है। लेकिन, अपनी फिल्म ‘नोमडलैंड’ के लिए इस साल का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली निर्देशक क्लोए झाओ का यकीन अपनी सिनेमा की कहानियों को हकीकत से अधिक से अधिक करीब रखने पर रहा है और मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स में ये पहली बार हो रहा रहा है जब किसी फिल्म की अधिकतर शूटिंग खुले में की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Richard Madden speaks on Eternals Gemma Chan Angelina Jolie Ikaris Hindi Marvel Studios
रिचर्ड मैडन - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अभिनेता रिचर्ड मैडन कहते हैं, ‘स्टूडियो के भीतर हरे, नीले पर्दों के सामने काल्पनिक चरित्रों के साथ शूटिंग करने की बजाय वास्तविक जगहों पर फिल्म की शूटिंग कर पाना एक बड़ी उपलब्धि रही है। काली रेत वाले समुद्र तटों और ज्वालामुखी वाले द्वीपों पर हमने फिल्म की कुछ बेहतरीन दृश्यावलियां शूट की हैं। इसके अलावा हमने लंदन की गलियों में शूटिंग की और हम जंगलों के भीतर भी गए। इन सबके चलते फिल्म ‘इटर्नल्स’ धरती के बेहद करीब की कहानी लगती है और इसका आनंद ही कुछ और है। फिल्म का ये एहसास शायद फिल्म को बंद स्टूडियोज के भीतर फिल्माने से ना आ पाता।’

Richard Madden speaks on Eternals Gemma Chan Angelina Jolie Ikaris Hindi Marvel Studios
इटर्नल्स - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म ‘इटर्नल्स’ मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स में एक साथ 10 नए सुपरहीरो लेकर आ रही है। हजारों साल से धरती पर मौजूद रहे ये सुपरहीरो एक नई मुसीबत से इंसानों को बचाने के लिए फिर से अपने असली रूप में आ रहे हैं। फिल्म में रिचर्ड मैडन के साथ जेमा चैन, कुमैल ननजियानी, लिया मैकह्यूज, ब्रायन टाइरी हेनरी, लॉरेन रिडलॉफ, बैरी केओघन, डॉन ली और किट हैरिन्गटन के अलावा सलमा हायक और ऑस्कर पुरस्कार विजेता एंजेलीना जोली भी अहम भूमिकाओं में हैं। रिचर्ड इस फिल्म में इकारिस का किरदार निभा रहे हैं। इस किरदार के पास मौजूद अलौकिक शक्ति न सिर्फ उसे उड़ने में मदद करती है बल्कि वह अपनी आंखों से शक्तिशाली ऊर्जा किरणें निकालकर दानवों को नष्ट भी कर सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed