Josh Lucas: येलोस्टोन स्टार जोश लुकास ने वेटिकन सिटी में ब्रायना रफालो से की शादी, शेयर कीं शानदार तस्वीरें
Josh Lucas Married Brianna Ruffalo: जोश लुकास और ब्रायना रफैलो ने वेटिकन सिटी में शादी कर ली है। उन्होंने शादी की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
34 साल की ब्रायना ने इंस्टाग्राम पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा, "श्रीमान और श्रीमती। कैथोलिक चर्च और वेटिकन सिटी में यह पवित्र संस्कार करके हम बहुत खुश और धन्य हैं।" 54 साल के जोश ने जवाब में लिखा, "मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं! यह मेरे जीवन का सबसे खास दिन है।"
ब्रायना ने इंस्टाग्राम पर जोश के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'हम उन सभी लोगों के आभारी हैं, जिन्होंने कैथोलिक चर्च में हमें इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की। मैं जिस पैरिश में पली-बढ़ी, वहां के फादर विंटर्स, लॉस एंजिल्स के आर्चडायोसिस की सिस्टर एंजेलिका और आर्चडायोसिस के कई अन्य लोगों का बहुत आभारी हूं। हमारी शानदार वेडिंग प्लानिंग टीम, जिसने वेटिकन के साथ मिलकर काम किया। हमारी शादी के दिन को इतना खूबसूरत और आसान बनाने के लिए शुक्रिया।'
शादी में जोश ने काला टक्सीडो पहना, जबकि ब्रायना ने स्ट्रैपलेस लेस गाउन में सबका दिल जीता। एक तस्वीर में ब्रायना लेस की छतरी पकड़े दिखीं और जोश उनके साथ खुशी से मुस्कुरा रहे थे। जोश ने 19 जुलाई को अपने पोस्ट में इस दिन को 'सपने जैसा' बताया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो साल तक डेटिंग के बाद जून 2024 में इस जोड़े ने सगाई की थी। जोश ने कहा था, "पिछले दो साल में ब्रायना ने मेरे जीवन को और बेहतर बनाया। मैं बहुत खुश हूं कि उसने मुझसे शादी के लिए हां कहा।" ब्रायना ने भी कहा कि 2022 में जोश से मिलने के बाद उन्हें तुरंत एहसास हो गया था कि वह उनके लिए खास हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जोश की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2012 से 2014 तक जेसिका सिएनसिन हेनरिकेज से शादी की थी। उनका एक बेटा नूह है। जोश ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ समय बिताना बहुत पसंद करते हैं और उसके लिए हमेशा वक्त निकालते हैं।
यह भी पढ़ें: Bipasha Basu: बेटी देवी के साथ मैचिंग दुपट्टे में नजर आईं बिपाशा बसु, शेयर की गुरुद्वारा की प्यारी तस्वीर..