{"_id":"687927d1b607e6001b0c5d60","slug":"superman-box-office-collection-day-7-superhero-movie-thursday-total-earning-david-corenswet-as-clark-kent-2025-07-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Superman Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई कर रही है 'सुपरमैन', जानें 7वें दिन की कमाई","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Superman Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई कर रही है 'सुपरमैन', जानें 7वें दिन की कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 17 Jul 2025 10:17 PM IST
सार
Superman Collection Day 7: डेविड कोरेंसवेट की सुपर हीरो फिल्म 'सुपरमैन' की रिलीज को आज पूरे सात दिन हो चुके हैं। जानिए आज गुरुवार को फिल्म ने कितने का कलेक्शन किया है।
विज्ञापन
सुपरमैन
- फोटो : X
हॉलीवुड एक्टर डेविड कोरेंसवेट ने क्लार्क केंट/सुपरमैन की भूमिका निभाई है। फिल्म सुपरमैन 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता रहा है कि यह फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आ रही है। जानिए आज गुरुवार को फिल्म ने कितने का कारोबार किया है।
Trending Videos
सुपरमैन
- फोटो : X
अब तक की कमाई
sacnilk के अनुसार, फिल्म सुपरमैन ने पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन से अपना खाता खोला। दूसरे दिन शनिवार को वीकएंड वाले दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये और तीसरे दिन रविवार को 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को 2.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं मंगलवार को पांचवें दिन फिल्म ने 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। छठे दिन फिल्म ने 2.02 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं आज गुरुवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
sacnilk के अनुसार, फिल्म सुपरमैन ने पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन से अपना खाता खोला। दूसरे दिन शनिवार को वीकएंड वाले दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये और तीसरे दिन रविवार को 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को 2.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं मंगलवार को पांचवें दिन फिल्म ने 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। छठे दिन फिल्म ने 2.02 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं आज गुरुवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुपरमैन
- फोटो : X
गुरुवार का कलेक्शन
आज हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन ने गुरुवार को 1.43 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म 'सुपरमैन' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 35.05 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है, जिससे साफ है कि यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
आज हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन ने गुरुवार को 1.43 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म 'सुपरमैन' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 35.05 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है, जिससे साफ है कि यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
सुपरमैन
- फोटो : X
फिल्म की स्टार कास्ट
'सुपरमैन' एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है। यह डीसी कॉमिक्स के इसी नाम के किरदार पर आधारित है। इस सुपर हीरो फिल्म को जेम्स गन ने लिखा और निर्देशित किया है। यह डीसी यूनिवर्स (डीसीयू) की पहली फिल्म है। डेविड कोरेंसवेट ने हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन में क्लार्क केंट यानी सुपरमैन की भूमिका निभाई है।
'सुपरमैन' एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है। यह डीसी कॉमिक्स के इसी नाम के किरदार पर आधारित है। इस सुपर हीरो फिल्म को जेम्स गन ने लिखा और निर्देशित किया है। यह डीसी यूनिवर्स (डीसीयू) की पहली फिल्म है। डेविड कोरेंसवेट ने हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन में क्लार्क केंट यानी सुपरमैन की भूमिका निभाई है।
विज्ञापन
सुपरमैन
- फोटो : X
बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों से टक्कर
सुपरमैन का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर दो बॉलीवुड फिल्मों के साथ है। पहली राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'मालिक' है। दूसरी फिल्म शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की 'आंखों की गुस्ताखियां' है। वैसे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखा जाए तो फिल्म सुपरमैन का कलेक्शन इन दोनों बॉलीवुड फिल्मों से अच्छा है।
यह भी पढ़ें: Nidhi Dutta: 'बॉर्डर 2' की निर्माता निधि दत्ता ने दिया बेटी को जन्म, नाना बने जेपी दत्ता; सेलेब्स ने दी बधाई
सुपरमैन का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर दो बॉलीवुड फिल्मों के साथ है। पहली राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'मालिक' है। दूसरी फिल्म शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की 'आंखों की गुस्ताखियां' है। वैसे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखा जाए तो फिल्म सुपरमैन का कलेक्शन इन दोनों बॉलीवुड फिल्मों से अच्छा है।
यह भी पढ़ें: Nidhi Dutta: 'बॉर्डर 2' की निर्माता निधि दत्ता ने दिया बेटी को जन्म, नाना बने जेपी दत्ता; सेलेब्स ने दी बधाई