{"_id":"687683dd4b60faa59f0d33ef","slug":"superman-box-office-collection-day-5-superhero-film-tuesday-total-earning-james-gunn-david-corenswet-as-clark-2025-07-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Superman Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर छाया सुपरमैन का जादू, जानें मंगलवार का कलेक्शन","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Superman Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर छाया सुपरमैन का जादू, जानें मंगलवार का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 15 Jul 2025 10:15 PM IST
सार
Superman Collection Day 5: हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' की रिलीज को आज मंगलवार को पूरे पांच दिन हो चुके है। आइए जानते हैं फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा...
विज्ञापन
सुपरमैन
- फोटो : X
डेविड कोरेंसवेट ने हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन में क्लार्क केंट यानी सुपरमैन की भूमिका निभाई है। यह फिल्म 11 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जानिए आज मंगलवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा....
Trending Videos
सुपरमैन
- फोटो : X
अब तक का कलेक्शन
sacnilk डॉट कॉम के अनुसार, सुपरमैन ने पहले दिन शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन रविवार को सुपरमैन ने 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की और चौथे दिन सोमवार को फिल्म सुपरमैन ने 2.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं आज मंगलवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
sacnilk डॉट कॉम के अनुसार, सुपरमैन ने पहले दिन शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन रविवार को सुपरमैन ने 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की और चौथे दिन सोमवार को फिल्म सुपरमैन ने 2.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं आज मंगलवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुपरमैन
- फोटो : X
पांचवें दिन का कलेक्शन
फिल्म सुपरमैन ने आज मंगलवार को 2.3 करोड़ रुपये की कमाई की है। डेविड कोरेंसवेट की फिल्म सुपरमैन ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 30.6 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसे ही कमाई करती रही तो जल्द ही 50 करोड़ रुपये कमा सकती है।
फिल्म सुपरमैन ने आज मंगलवार को 2.3 करोड़ रुपये की कमाई की है। डेविड कोरेंसवेट की फिल्म सुपरमैन ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 30.6 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसे ही कमाई करती रही तो जल्द ही 50 करोड़ रुपये कमा सकती है।
सुपरमैन
- फोटो : IMDb
बॉक्स ऑफिस पर छाई सुपरमैन
हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर दो बॉलीवुड फिल्मों के साथ है। राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'मालिक' और विक्रांत मैसी-शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' भी एक साथ 11 जुलाई को रिलीज हुईं। इन तीनों में सबसे अच्छी कमाई सुपमैन कर रही है।
हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर दो बॉलीवुड फिल्मों के साथ है। राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'मालिक' और विक्रांत मैसी-शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' भी एक साथ 11 जुलाई को रिलीज हुईं। इन तीनों में सबसे अच्छी कमाई सुपमैन कर रही है।
विज्ञापन
सुपरमैन
- फोटो : X
फिल्म सुपरमैन
सुपरमैन एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है। यह डीसी कॉमिक्स के इसी नाम के किरदार पर आधारित है। जेम्स गन ने इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है। यह डीसी यूनिवर्स (डीसीयू) की पहली फिल्म है। फिल्म का निर्माण डीसी स्टूडियोज के तहत किया गया है। यह सुपरमैन फिल्म सीरीज का दूसरा रीबूट है। फिल्म में डेविड कोरेंसवेट ने क्लार्क केंट/सुपरमैन की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में डेविड के अलावा रेचल ब्रोसनाहन, निकोलस हॉल्ट, एडी गैथेगी, एंथनी कैरिगन, नाथन फिलियन और इसाबेला मर्सेड ने भी अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4: 'आपको इंतजार कराने के लिए अफसोस है', टाइगर श्रॉफ ने 'बागी 4' को लेकर दी अहम जानकारी...
सुपरमैन एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है। यह डीसी कॉमिक्स के इसी नाम के किरदार पर आधारित है। जेम्स गन ने इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है। यह डीसी यूनिवर्स (डीसीयू) की पहली फिल्म है। फिल्म का निर्माण डीसी स्टूडियोज के तहत किया गया है। यह सुपरमैन फिल्म सीरीज का दूसरा रीबूट है। फिल्म में डेविड कोरेंसवेट ने क्लार्क केंट/सुपरमैन की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में डेविड के अलावा रेचल ब्रोसनाहन, निकोलस हॉल्ट, एडी गैथेगी, एंथनी कैरिगन, नाथन फिलियन और इसाबेला मर्सेड ने भी अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4: 'आपको इंतजार कराने के लिए अफसोस है', टाइगर श्रॉफ ने 'बागी 4' को लेकर दी अहम जानकारी...