{"_id":"6513ebe386f408151a0f148b","slug":"jude-anthany-joseph-malayalam-film-2018-everyone-is-a-hero-goes-an-official-entry-to-the-oscars-2024-2023-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Oscar 2024: मलयालम फिल्म '2018 एवरीवन इज ए हीरो' को ऑस्कर में मिली एंट्री, आपदा के मुद्दे पर आधारित है कहानी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Oscar 2024: मलयालम फिल्म '2018 एवरीवन इज ए हीरो' को ऑस्कर में मिली एंट्री, आपदा के मुद्दे पर आधारित है कहानी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 27 Sep 2023 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार
हिंदी सिनेमा के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है। मलयालम फिल्म 2018: एवरीवन इज ए हीरो का ऑस्कर में एंट्री मिल गई है। बता दें कि ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री मिली है।

2018: एवरीवन इज ए हीरो
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
विज्ञापन
Trending Videos
हिंदी सिनेमा के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है। मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' का ऑस्कर में एंट्री मिल गई है। बता दें कि ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री मिली है। 'लगान' के बाद से किसी भी भारतीय एंट्री को बेस्ट अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेशन नहीं मिला है। 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए 96वां ऑस्कर पुरस्कार 10 मार्च 2024 को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया जाएगा।
मलयालम फिल्म '2018 एवरीवन इज ए हीरो' को ऑस्कर में मिली एंट्री
मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' को ऑस्कर 2024 के लिए सिलेक्ट करने से पहले द केरल स्टोरी (हिंदी), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (हिंदी), बालागम (तेलुगु), वालवी (मराठी), बाप्ल्योक (मराठी) और 16 अगस्त, 1947 (तमिल) सहित 22 फिल्म पर विचार किया गया था। अंत में '2018 एवरीवन इन ए हीरो' ने ही बाजी मारी और इसे भारत की तरफ से ऑस्कर 2024 में ऑफिशियली एंट्री मिल गई है।
आपदा के मुद्दे पर आधारित है कहानी
फिल्म '2018 एवरीवन इज ए हीरो' की कहानी साल 2018 में केरल में आई बाढ़ पर बेस्ड है। मूवी में बाढ़ के सामने इंसानियत की जीत को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। केरल में आई बाढ़ ने कुछ हिस्सो को बुरी तरह से तबाह कर दिया था। यह मलयालम सिनेमा की दुनिया में एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई, जिसने गर्व से मलयालम सिनेमा का नाम ऊंचा किया और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई। यही नहीं, यह फिल्म ने अभी तक तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों का खिताब हासिल किया। दूरदर्शी जूड एंथनी जोसेफ द्वारा निर्देशित यह फिल्म जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लचीलेपन को दर्शाती है।
कलाकारों ने की खुशी जाहिर
अपनी खुशी जाहिर करते हुए कलाकार टोविनो थॉमस ने कहा, 'ऑस्कर के लिए भारत की इस फिल्म को चुना जाना वास्तव में हमारी फिल्म के लिए एक बेहद यादगार पल बन गया है। यह सिर्फ एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए गर्व का क्षण नहीं है, बल्कि पूरी टीम के लिए है, जिसने इस परियोजना में अपना दिल और आत्मा लगा दी।'
मलयालम फिल्म '2018 एवरीवन इज ए हीरो' को ऑस्कर में मिली एंट्री
मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' को ऑस्कर 2024 के लिए सिलेक्ट करने से पहले द केरल स्टोरी (हिंदी), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (हिंदी), बालागम (तेलुगु), वालवी (मराठी), बाप्ल्योक (मराठी) और 16 अगस्त, 1947 (तमिल) सहित 22 फिल्म पर विचार किया गया था। अंत में '2018 एवरीवन इन ए हीरो' ने ही बाजी मारी और इसे भारत की तरफ से ऑस्कर 2024 में ऑफिशियली एंट्री मिल गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपदा के मुद्दे पर आधारित है कहानी
फिल्म '2018 एवरीवन इज ए हीरो' की कहानी साल 2018 में केरल में आई बाढ़ पर बेस्ड है। मूवी में बाढ़ के सामने इंसानियत की जीत को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। केरल में आई बाढ़ ने कुछ हिस्सो को बुरी तरह से तबाह कर दिया था। यह मलयालम सिनेमा की दुनिया में एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई, जिसने गर्व से मलयालम सिनेमा का नाम ऊंचा किया और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई। यही नहीं, यह फिल्म ने अभी तक तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों का खिताब हासिल किया। दूरदर्शी जूड एंथनी जोसेफ द्वारा निर्देशित यह फिल्म जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लचीलेपन को दर्शाती है।
Meezaan Jafri Interview: भंसाली सर ने कहा भीड़ में खड़े हो जाओ, बस मैं बन गया रणवीर सिंह का बॉडी डबल
कलाकारों ने की खुशी जाहिर
अपनी खुशी जाहिर करते हुए कलाकार टोविनो थॉमस ने कहा, 'ऑस्कर के लिए भारत की इस फिल्म को चुना जाना वास्तव में हमारी फिल्म के लिए एक बेहद यादगार पल बन गया है। यह सिर्फ एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए गर्व का क्षण नहीं है, बल्कि पूरी टीम के लिए है, जिसने इस परियोजना में अपना दिल और आत्मा लगा दी।'