{"_id":"68eddde2bceb890e45074249","slug":"kantara-chapter-1-gulshan-devaiah-want-to-telugu-debut-with-rashmika-mandanna-and-samantha-ruth-prabhu-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'कांतारा चैप्टर 1' फेम गुलशन इन हसीनाओं के साथ करना चाहते हैं तेलुगु डेब्यू, लाइव सेशन में फैन को दिया जवाब","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'कांतारा चैप्टर 1' फेम गुलशन इन हसीनाओं के साथ करना चाहते हैं तेलुगु डेब्यू, लाइव सेशन में फैन को दिया जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 14 Oct 2025 10:51 AM IST
विज्ञापन
सार
Gulshan Devaiah On Telugu Debut: हाल ही में एक फैन ने 'कांतारा चैप्टर 1' फेम गुलशन देवैया से पूछा है कि वह तेलुगु में कब डेब्यू कर रहे हैं? इस पर उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया है।

गुलशन देवैया
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
इन दिनों फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' सुर्खियों में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। इसके सभी कलाकार फिल्म की कामयाबी से खुश हैं। इस लिस्ट में गुलशन देवैया का नाम भी शामिल है। उन्होंने फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया है। दर्शकों ने उनके किरदार को खूब पसंद किया है। हाल ही में अभिनेता ने एक फैन से बातचीत के दौरान, अपने संभावित तेलुगु डेब्यू के बारे में पूछे जाने पर जवाब दिया है।

इस शर्त पर तेलुगु में डेब्यू करेंगे गुलशन
गुलशन देवैया सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। हाल ही में वह सोशल मीडिया पर फैंस को 'कांतारा चैप्टर 1' में अपने अनुभवों और अपकमिंग फिल्मों के सवालों के जवाब दे रहे थे। ऐसे में गुलशन से एक फैन ने पूछा कि 'आप तेलुगु में कब डेब्यू कर रहे हैं?' इस पर गुलशन ने हैरान करने वाला जवाब दिया। उन्होंने लिखा 'जब सामंथा रुथ प्रभु या साई पल्लवी हां कहेंगी, तभी तेलुगु में डेब्यू करेंगे।' इस पर एक फैन ने लिखा 'हम आपको तेलुगु खलनायक के रूप में देखना चाहते थे।'
गुलशन देवैया सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। हाल ही में वह सोशल मीडिया पर फैंस को 'कांतारा चैप्टर 1' में अपने अनुभवों और अपकमिंग फिल्मों के सवालों के जवाब दे रहे थे। ऐसे में गुलशन से एक फैन ने पूछा कि 'आप तेलुगु में कब डेब्यू कर रहे हैं?' इस पर गुलशन ने हैरान करने वाला जवाब दिया। उन्होंने लिखा 'जब सामंथा रुथ प्रभु या साई पल्लवी हां कहेंगी, तभी तेलुगु में डेब्यू करेंगे।' इस पर एक फैन ने लिखा 'हम आपको तेलुगु खलनायक के रूप में देखना चाहते थे।'

विज्ञापन
विज्ञापन

सामंथा रुथ प्रभु, रश्मिका मंदाना
- फोटो : इंस्टाग्राम
'कांतारा चैप्टर 1' में गुलशन देवैया
ख्याल रहे कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' में गुलशन देवैया ने शाही राजकुमार कुलशेखर की भूमिका निभाई। इसके लिए उन्हें खूब प्रशंसा मिली। इसमें ऋषभ शेट्टी ने एक योद्धा का किरदार निभाया है। वही इस फिल्म के निर्देशक और लेखक भी हैं। इसमें रुक्मिणी वसंत और जयराम भी अहम भूमिका में हैं। गुलशन देवैया ने हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज 'लिगेसी' के साथ अपने तमिल डेब्यू की भी घोषणा की है।
यह खबर भी पढ़ें: 12वें दिन 450 करोड़ के पार हुई 'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई, 'सनी संस्कारी...' समेत जानें बाकी फिल्मों का हाल
ख्याल रहे कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' में गुलशन देवैया ने शाही राजकुमार कुलशेखर की भूमिका निभाई। इसके लिए उन्हें खूब प्रशंसा मिली। इसमें ऋषभ शेट्टी ने एक योद्धा का किरदार निभाया है। वही इस फिल्म के निर्देशक और लेखक भी हैं। इसमें रुक्मिणी वसंत और जयराम भी अहम भूमिका में हैं। गुलशन देवैया ने हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज 'लिगेसी' के साथ अपने तमिल डेब्यू की भी घोषणा की है।
यह खबर भी पढ़ें: 12वें दिन 450 करोड़ के पार हुई 'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई, 'सनी संस्कारी...' समेत जानें बाकी फिल्मों का हाल
View this post on Instagram
'कांतारा चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अब तक 452.31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अब तक 452.31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।