{"_id":"68f89c83f9c12daa4c0a52b5","slug":"prahlad-kakkar-speak-about-govinda-and-sushmita-sen-tells-nice-story-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"देर से आकर क्या बोले गोविंदा, मिस इंडिया प्रतियोगिता में सुष्मिता के साथ क्या हुआ? प्रह्लाद ने सुनाए किस्से","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
देर से आकर क्या बोले गोविंदा, मिस इंडिया प्रतियोगिता में सुष्मिता के साथ क्या हुआ? प्रह्लाद ने सुनाए किस्से
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 22 Oct 2025 02:27 PM IST
विज्ञापन
सार
Prahlad Kakkar On Sushmita Sen And Govinda: हाल ही में प्रह्लाद कक्कड़ ने गोविंदा और सुष्मिता सेन को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?
सुष्मिता सेन, गोविंदा, प्रह्लाद कक्कड़
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
विज्ञापन फिल्म निर्माता प्रह्लाद कक्कड़ ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद किया। उन्होंने बताया कि गोविंदा समय के पाबंद हैं। कक्कड़ ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में सुष्मिता सेन की हालत के बारे में भी जिक्र किया। आइए जानते हैं उन्होंने दोनों के बारे में क्या कहा है?
Trending Videos
गोविंदा के आयोजन की तैयारी में जुटे समाजजन
24 घंटे लेट हुए गोविंदा
कक्कड़ ने एएनआई से बातचीत में कहा 'गोविंदा में 24 घंटे देरी से आने और समय पर होने का दिखावा करने की क्षमता थी।' सेट की एक खास घटना को याद करते हुए, कक्कड़ ने बताया, 'एक बार उन्होंने उदास होकर कहा- मैं आ गया, चलो तैयारी करो। इस पर मैंने कहा- लेकिन बॉस, तू कल आने वाला था आज आया'। इस पर वह जवाब देते हैं- एक दिन में क्या फर्क पड़ता है।
कक्कड़ ने एएनआई से बातचीत में कहा 'गोविंदा में 24 घंटे देरी से आने और समय पर होने का दिखावा करने की क्षमता थी।' सेट की एक खास घटना को याद करते हुए, कक्कड़ ने बताया, 'एक बार उन्होंने उदास होकर कहा- मैं आ गया, चलो तैयारी करो। इस पर मैंने कहा- लेकिन बॉस, तू कल आने वाला था आज आया'। इस पर वह जवाब देते हैं- एक दिन में क्या फर्क पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुष्मिता सेन
- फोटो : इंस्टाग्राम @sushmitasen47
मिस इंडिया प्रतियोगिता में सुष्मिता
इसी इंटरव्यू में प्रह्लाद कक्कड़ ने 1994 के मिस इंडिया प्रतियोगिता के बारे में दिलचस्प जानकारी साझा की। इसमें सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी।
बातचीत में, कक्कड़ ने एक वाकिया बताया जब उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान सुष्मिता सेन को चेंजिंग रूम के एक कोने में रोते हुए पाया। कक्कड़ ने कहा, 'एक दिन, प्रतियोगिता के बीच में, सुष्मिता चेंजिंग रूम के एक कोने में खूब रो रही थीं। मैं उनके पास गया और उनसे उनका हाल पूछा। इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं, यह सब तय है। यहां धांधली है। हमें नहीं पता कि हम यहां क्या कर रहे हैं।' सुष्मिता ने बताया कि ऐश्वर्या एक बड़ी मॉडल हैं और उन्हें विजेता घोषित किया जाएगा।'
यह खबर भी पढ़ें: अंग्रेजों के दौर की कहानी लाएंगे प्रभास, जन्मदिन पर रिलीज होगा फर्स्ट लुक; मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी हिंट
इसी इंटरव्यू में प्रह्लाद कक्कड़ ने 1994 के मिस इंडिया प्रतियोगिता के बारे में दिलचस्प जानकारी साझा की। इसमें सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी।
बातचीत में, कक्कड़ ने एक वाकिया बताया जब उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान सुष्मिता सेन को चेंजिंग रूम के एक कोने में रोते हुए पाया। कक्कड़ ने कहा, 'एक दिन, प्रतियोगिता के बीच में, सुष्मिता चेंजिंग रूम के एक कोने में खूब रो रही थीं। मैं उनके पास गया और उनसे उनका हाल पूछा। इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं, यह सब तय है। यहां धांधली है। हमें नहीं पता कि हम यहां क्या कर रहे हैं।' सुष्मिता ने बताया कि ऐश्वर्या एक बड़ी मॉडल हैं और उन्हें विजेता घोषित किया जाएगा।'
यह खबर भी पढ़ें: अंग्रेजों के दौर की कहानी लाएंगे प्रभास, जन्मदिन पर रिलीज होगा फर्स्ट लुक; मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी हिंट
सुष्मिता सेन ने दर्ज की जीत
इसके बाद कक्कड़ ने उन्हें न्याय प्रक्रिया पर भरोसा करने को कहा। कक्कड़ ने यह भी बताया कि सुष्मिता सेन कैसे विजयी हुईं। उन्होंने कहा 'यह एक कड़ा मुकाबला था। दोनों ही शानदार थीं। लेकिन ऐश्वर्या हार गईं। दरअसल एक प्रश्नोत्तर दौर हुआ, जो एक अतिरिक्त दौर था। सुष्मिता का जवाब ऐश्वर्या के मुकाबले बेहतर था। इस तरह से उन्होंने आखिरी दौर जीत लिया।'
इसके बाद कक्कड़ ने उन्हें न्याय प्रक्रिया पर भरोसा करने को कहा। कक्कड़ ने यह भी बताया कि सुष्मिता सेन कैसे विजयी हुईं। उन्होंने कहा 'यह एक कड़ा मुकाबला था। दोनों ही शानदार थीं। लेकिन ऐश्वर्या हार गईं। दरअसल एक प्रश्नोत्तर दौर हुआ, जो एक अतिरिक्त दौर था। सुष्मिता का जवाब ऐश्वर्या के मुकाबले बेहतर था। इस तरह से उन्होंने आखिरी दौर जीत लिया।'
मशहूर हैं प्रह्लाद कक्कड़
कई बड़े ब्रांड के लिए विज्ञापन बनाने वाले कक्कड़ अपने तेज दिमाग के लिए जाने जाते हैं। वह रचनात्मकता और कहानी कहने के माध्यम से लोगों से जुड़ने की क्षमता रखते हैं।
कई बड़े ब्रांड के लिए विज्ञापन बनाने वाले कक्कड़ अपने तेज दिमाग के लिए जाने जाते हैं। वह रचनात्मकता और कहानी कहने के माध्यम से लोगों से जुड़ने की क्षमता रखते हैं।