{"_id":"68edc5823b0c92c02c037342","slug":"ra-one-director-anubhav-sinha-opens-up-on-working-with-shah-rukh-khan-says-broke-him-emotionally-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शाहरुख के साथ बनाई फिल्म फिर भी हुई फ्लॉप, टूट गया था निर्देशक का हौसला; कहा- अब मेरे पास उनके लिए कहानी नहीं","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
शाहरुख के साथ बनाई फिल्म फिर भी हुई फ्लॉप, टूट गया था निर्देशक का हौसला; कहा- अब मेरे पास उनके लिए कहानी नहीं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 14 Oct 2025 09:07 AM IST
विज्ञापन
सार
Shah Rukh Khan Film: साल 2011 में शाहरुख खान की एक फिल्म रिलीज हुई थी। यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। इस पर फिल्म के निर्देशक ने बात की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

शाहरुख खान
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह कहे जाते हैं। उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। उनकी ज्यादातर फिल्में हिट होती हैं। हालांकि ऐसा भी हुआ है कि शाहरुख की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। इन फिल्मों में साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'रा.वन' शामिल है। इस फिल्म के निर्देशक ने बताया है कि उन्होंने बहुत उम्मीदों के साथ शाहरुख के साथ फिल्म बनाई थी लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। इससे वह टूट गए थे।


अनुभव सिन्हा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म नाकाम होने से टूट गए थे सिन्हा
यूट्यूब चैनल उल्टा चश्मा यूसी को दिए एक इंटरव्यू में, निर्देशक अनुभव सिन्हा ने अपनी फिल्म 'रा.वन' की नाकामी से उन पर पड़े प्रभाव के बारे में बात की है। बातचीत के दौरान अनुभव सिन्हा ने कहा 'मैं अब बहुत से लोगों से मिलता हूं जो मुझे बताते हैं कि उन्हें 'रा.वन' पसंद है, लेकिन उस समय फिल्म को फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। फ्लॉप होने के बाद बहुत दुख हुआ था। मैंने शाहरुख खान के साथ एक फिल्म बनाई थी और वह फ्लॉप रही और उस समय लोगों को पसंद नहीं आई। उस फिल्म ने मुझे भावनात्मक रूप से तोड़ दिया। मुझे इससे उबरने में समय लगा।'
यूट्यूब चैनल उल्टा चश्मा यूसी को दिए एक इंटरव्यू में, निर्देशक अनुभव सिन्हा ने अपनी फिल्म 'रा.वन' की नाकामी से उन पर पड़े प्रभाव के बारे में बात की है। बातचीत के दौरान अनुभव सिन्हा ने कहा 'मैं अब बहुत से लोगों से मिलता हूं जो मुझे बताते हैं कि उन्हें 'रा.वन' पसंद है, लेकिन उस समय फिल्म को फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। फ्लॉप होने के बाद बहुत दुख हुआ था। मैंने शाहरुख खान के साथ एक फिल्म बनाई थी और वह फ्लॉप रही और उस समय लोगों को पसंद नहीं आई। उस फिल्म ने मुझे भावनात्मक रूप से तोड़ दिया। मुझे इससे उबरने में समय लगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रा वन
- फोटो : X
शाहरुख के नहीं है कहानी
अनुभव सिन्हा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म में काम करने के बारे में बात करते हुए कहा 'मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे शाहरुख खान से मिलने का मौका मिला। मैं उन्हें एक स्टार और एक अभिनेता से कहीं ज्यादा अहमियत देता हूं। भले ही मैं उनके साथ कभी काम न करूं, लेकिन मैं उन्हें एक इंसान के तौर पर जानता हूं और मेरे लिए यही काफी है। आप उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। वह बहुत ही भावुक और दयालु इंसान हैं। इतने स्टारडम के बावजूद, उनका दिमाग एक मध्यमवर्गीय सोच वाला है। मेरे पास अभी उनके लिए कोई कहानी नहीं है और उनके पास भी अब मेरे लिए समय नहीं होगा।'
यह खबर भी पढ़ें: स्टार किड प्रनूतन बहल ने की नेपोटिज्म पर बात, बताया इंडस्ट्री में किन दिक्कतों से गुजरते हैं एक्टर्स के बच्चे
अनुभव सिन्हा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म में काम करने के बारे में बात करते हुए कहा 'मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे शाहरुख खान से मिलने का मौका मिला। मैं उन्हें एक स्टार और एक अभिनेता से कहीं ज्यादा अहमियत देता हूं। भले ही मैं उनके साथ कभी काम न करूं, लेकिन मैं उन्हें एक इंसान के तौर पर जानता हूं और मेरे लिए यही काफी है। आप उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। वह बहुत ही भावुक और दयालु इंसान हैं। इतने स्टारडम के बावजूद, उनका दिमाग एक मध्यमवर्गीय सोच वाला है। मेरे पास अभी उनके लिए कोई कहानी नहीं है और उनके पास भी अब मेरे लिए समय नहीं होगा।'
यह खबर भी पढ़ें: स्टार किड प्रनूतन बहल ने की नेपोटिज्म पर बात, बताया इंडस्ट्री में किन दिक्कतों से गुजरते हैं एक्टर्स के बच्चे
अनुभव सिन्हा और शाहरुख का काम
अनुभव सिन्हा ने 'रा.वन' की रिलीज के बाद 'मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी फिल्में बनाईं।
शाहरुख खान ने हाल ही में 'जवान' में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड हासिल किया है। अभिनेता को आखिरी बार 2023 में आई फिल्म 'डंकी' में देखा गया था। वह जल्द ही फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे।
अनुभव सिन्हा ने 'रा.वन' की रिलीज के बाद 'मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी फिल्में बनाईं।
शाहरुख खान ने हाल ही में 'जवान' में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड हासिल किया है। अभिनेता को आखिरी बार 2023 में आई फिल्म 'डंकी' में देखा गया था। वह जल्द ही फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे।