‘10 डिग्री से कम तापमान में आसान नहीं था शायरी कहना’, विजय वर्मा ने बताया ‘गुस्ताख इश्क’ की शूटिंग का अनुभव
Vijay Varma On Gustaakh Ishq: अभिनेता विजय वर्मा ने ‘गुस्ताख इश्क’ की शूटिंग काफी मुश्किलों के बीच की। उन्होंने शूटिंग के अनुभव और नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने को लेकर बात की। जानिए एक्टर ने क्या कुछ कहा…
विस्तार
विजय वर्मा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। अब विजय ने फिल्म की शूटिंग के अपने अनुभव को साझा किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे 10 डिग्री से भी कम के तापमान में उन्होंने शूट किया।
इतनी सर्दी में मुंह से शायरी नहीं निकलती थी
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान विजय वर्मा ने बताया कि 10 डिग्री से भी कम के तापमान में शूटिंग करना आसान नहीं था। इतनी सर्दी में शायरी मेरे मुंह से इतनी आसानी से नहीं निकलती। ठिठुरते हुए शायरी कैसे की जा सकती है? लेकिन मुझे अच्छी चुनौतियां पसंद हैं। मुझे खुशी है कि निर्देशक विभु पुरी ने मुझे इस तरह की चुनौती दी। मुझे एक ऐसे निर्माता का पूरा समर्थन मिला जिसने मुझे कास्ट करने और मुझे इस तरह से लोगों के सामने लाने का विचार रखा।
मुझे कविताओं से रहा है लगाव
अभिनेता ने आगे कहा कि मुझे हमेशा से कविताओं से लगाव रहा है। एक्टिंग सीखने के दौरान भी मैं अपनी भाषा और लहजे में सुधार करता रहा। लेकिन जब मुझे स्क्रिप्ट मिली, तो मुझे याद है कि मैं उस चीज से फिर से प्यार करने लगा था, जिससे मेरा नाता टूट गया था और वह थी कविताओं के प्रति मेरा गहरा प्रेम।
यह खबर भी पढ़ेंः Tere Ishk Mein: ‘पूरी फिल्म मैंने की, पर तारीफ तुम्हारी हो रही है’, जब जीशान अय्यूब से फोन पर बोले धनुष
नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने के लिए खुद पर किया काम
नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने के अनुभव के बारे में एक्टर ने कहा कि मैं एक ऐसे अभिनेता के साथ काम कर रहा था, जिसने गालिब और कई अन्य शायरों के किरदार पर्दे पर निभाए हैं। इसलिए, मुझे अपने खेल को और बेहतर बनाना था और खुद को गति देनी थी। यह मेरे लिए सबसे स्थायी सीखने के अनुभवों में से एक था।