गोरखपुर: कटिया लगाकर रोशन किए जा रहे 2,880 पंडाल, CM के निर्देश का भी असर नहीं
जानकारी के अनुसार, जिले में दुर्गा पूजा में कुल 2,950 पंडाल लगाए गए हैं। इनमें इनमें से केवल 70 पूजा समितियों ने बिजली का अस्थायी कनेक्शन लिया है। इसका मतलब हुआ कि 2,880 पंडालों में बिना कनेक्शन के ही बिजली जलाई जा रही है।

विस्तार
प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार रात पूजा पंडाल में आग लगने से 60 से अधिक लोग झुलस गए और आठ लोगों की मौत हो गई। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूजा पंडालों में सुरक्षा के सभी इंतजाम सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

इसके बावजूद जिले की पूजा समितियां लापरवाही बरत रही हैं। अधिकतर पूजा पंडालों के लिए बिजली निगम से अस्थायी कनेक्शन नहीं लिया गया है। कटिया लगाकर बिजली जलाई जा रही है। इससे हर पल आग लगने का खतरा बना रहता है।
जानकारी के अनुसार, जिले में दुर्गा पूजा में कुल 2,950 पंडाल लगाए गए हैं। इनमें इनमें से केवल 70 पूजा समितियों ने बिजली का अस्थायी कनेक्शन लिया है। इसका मतलब हुआ कि 2,880 पंडालों में बिना कनेक्शन के ही बिजली जलाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: पांच-छह अक्तूबर को सीधे गोरखपुर शहर में नहीं आएंगे वाहन, इन रूटों पर डायवर्जन लागू
वहीं, शहरी क्षेत्र में 902 पंडालों में से केवल 48 समितियों ने अस्थायी कनेक्शन लिया है। बाकी समितियां कटिया लगाकर पंडालों में बिजली जला रही हैं, जोकि सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक है।
बिजली निगम ने चार दिन पहले शहर के अलावा जिले के कस्बों की पूजा समितियों को नोटिस देकर बिजली का अस्थायी कनेक्शन लेने की हिदायत दी थी, लेकिन अधिकतर समितियां कनेक्शन लेने सामने नहीं आईं। बिजली निगम के अभियंताओं का कहना है कि कटिया कनेक्शन से तेज हवा चलने पर या ओवरलोड होने पर स्पार्किंग होने लगती है, जिससे आग लगने की आशंका बनी रहती है। यह बेहद खतरनाक है। पूजा समितियों को इस बात को समझना चाहिए।
मुख्य अभियंता आशु कालिया का कहना है कि सुरक्षा मानकों का ख्याल करते हुए पूजा पंडालों के बिजली कनेक्शन जांचने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि पंडालों में कनेक्शन लेकर बिजली जलाने पर समिति को ही फायदा होता है। सुरक्षा भी रहती है।