सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   A 13-year-old girl went to a hotel in Gorakhpur with her boyfriend. She was molested in hotel news in hindi

UP: 15 का प्रेमी, 13 की प्रेमिका- Instagram से दोस्ती कर 3 दिन होटल में बिताए; गैंगरेप कर बेच दिया स्पा को

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: रोहित सिंह Updated Sun, 25 Jan 2026 04:34 PM IST
विज्ञापन
सार

गोरखपुर में एक हैरत करना वाला मामला सामने आया है। 13 वर्ष की एक किशोरी से 15 वर्ष के एक युवक ने इंस्टाग्राम से दोस्ती की। दोस्ती के बाद विश्वास बनाया और प्रेमिका को लेकर अपने साथ लेकर गीडा स्थित होटल में ले गया। रात गुजारने के बाद प्रेमी किशोरी को होटल में ही छोड़कर भाग गया। इसके बाद होटल मालिक और मैनेजर ने युवती संग दुष्कर्म किया और बाद में स्पा सेंटर को बेच दिया। इसके बाद स्पा सेंटर के मालिक ने भी किशोरी संग काम दिलाने के नाम पर दुष्कर्म किया। मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो तीन आरोपी को गिरफ्तार को कर जेल भेज दिया गया है।

A 13-year-old girl went to a hotel in Gorakhpur with her boyfriend. She was molested in hotel news in hindi
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखनाथ थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर बंधक बनाकर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि किशोरी को पहले गीडा इलाके के एक होटल में तीन दिन तक बंधक बनाया गया। इसके बाद बड़हलगंज के एक स्पा सेंटर में बेच दिया गया। 
Trending Videos


आरोप है कि गोरखनाथ थाना पुलिस ने 20 जनवरी को किशोरी को नौसड़ के एक होटल से खोज निकाला, लेकिन मामला दबाए बैठी रही। किशोरी की मां ने एसपी सिटी से शिकायत की तब पुलिस ने शनिवार को होटल के मालिक धीरेंद्र सिंह, मैनेजर आदर्श पांडेय और स्पा सेंटर के मैनेजर अंकित कुमार को गिरफ्तार किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

एक किशोर को भी पकड़ा गया है, जो किशोरी का प्रेमी बताया जा रहा है। वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि किशोरी का कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद दुष्कर्म और अन्य संबंधित धाराओं में मामला बढ़ाया जाएगा।

 पांच जनवरी को किशोरी रहस्यमय हालात में लापता हो गई थी। परिजन जब गोरखनाथ थाने पहुंचे तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन उसका पता नहीं चला। पुलिस के मुताबिक, किशोरी को पहले गीडा के एक होटल में बंधक बनाया गया, जहां तीन दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया। 

किशोरी का आरोप है कि उसकी हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे दवा भी खिलाते रहे। इसके बाद उसे बड़हलगंज के स्पा सेंटर में बेच दिया गया, जहां करीब एक सप्ताह तक रखा गया। तबीयत खराब होने पर आरोपी उसे फिर अन्य होटलों में छिपाकर रखने लगे।

उधर, किशोरी की मां ने एसपी सिटी से मिलकर शिकायत की तो उन्होंने जांच कराई। इसके बाद मामला परत दर परत खुलता गया। इसके बाद मामले में कार्रवाई की गई।

लापता किशोरी को खोज लिया गया है। किशोरी से पूछताछ के आधार पर होटल मालिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दो अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है: अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

इंस्टाग्राम के जरिये किशोरी से की दोस्ती, तीन दिन बाद होटल में छोड़ भागा प्रेमी
गोरखनाथ थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय किशोरी का अपहरण और बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला भरोसे की कत्ल की भी कहानी है। किशोरी ने पुलिस को बताया कि छह माह पहले शाहपुर इलाके के 15 वर्षीय किशोर से इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती हुई थी। 

छह माह तक मां के मोबाइल से बातचीत के बाद एक जनवरी को वह अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ घर से निकलकर गीडा के नौसड़ स्थित होटल (भूमि पैलेस) पहुंची थी। होटल में तीन रात गुजारने के बाद प्रेमी उसे होटल में छोड़कर अचानक भाग निकला।

किशोरी ने बताया कि प्रेमी के जाने के बाद वह होटल में अकेली रह गई। इसी मौके का फायदा उठाकर होटल के मालिक एल्युमीनियम फैक्टरी शाहपुर निवासी धीरेंद्र सिंह उर्फ अभय सिंह और गोला निवासी मैनेजर आदर्श पांडेय ने उसके साथ दुष्कर्म किया। तीन दिन तक होटल में बंधक रहने के दौरान किशोरी को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकियां दी गईं। इससे वह काफी डर गई।

तीन दिन बाद उसकी तबीयत खराब हुई तो होटल मालिक और मैनेजर ने उसे दवाएं दीं। फिर बड़हलगंज के ग्रीन डायमंड स्पा सेंटर भेज दिया। स्पा सेंटर के मालिक गगहा के गजपुर निवासी अंकित ने काम कराने के बहाने दुष्कर्म किया। 

पुलिस ने बताया कि यह घटना ह्यूमन ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करती है, जहां किशोरी को बेचा गया और शोषण का लगातार शिकार बनाया गया। सोमवार को किशोरी का 164 का बयान दर्ज किया जाएगा, जिसके आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

किशोर प्रेमी को हिरासत में लेकर चल रही पूछताछ
सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने बताया कि मामले में अब तक होटल मालिक समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार रात को किशोर प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

इंस्टाग्राम आईडी के जरिये किशोरी तक पहुंची पुलिस
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि किशोरी छह माह से अपनी मां के मोबाइल के जरिये शाहपुर निवासी किशोर से संपर्क में थी। घर से निकलते वक्त उसने इंस्टा अकाउंट को लॉक कर दिया था। पुलिस ने जब किशोरी की मां के मोबाइल से किशोरी का सोशल अकाउंट खंगाला तो इंस्टा के जरिये किशोर से बातचीत होने की बात सामने आई। 

इसके बाद पुलिस ने किशोर को दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस होटल तक पहुंच गई। वहां से किशोरी की लोकेशन मिली। पुलिस ने किशोरी को नौसड़ स्थित होटल से सकुशल खोजकर पूछताछ शुरू की तो वारदात का पर्दाफाश हुआ।
 

समय से पुलिस होती सक्रिय तो बच जाती किशोरी की अस्मत
किशोरी के परिजनों ने बताया कि एक जनवरी को किशोरी घर से लापता हुई थी। पांच जनवरी को परिजनों ने गोरखनाथ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस किशोरी का ढूंढ़ने के बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठे रही। समय रहते पुलिस अगर सक्रिय हो जाती तो किशोरी की अस्मत लूटने से बच जाती। 

मामला जब अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस टीम सक्रिय हुई। किशोरी के मिलने के बाद भी पुलिस किशोरी का मेडिकल कराने की जहमत तक नहीं उठाई। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी सिटी ने गोरखनाथ थाना प्रभारी शशि भूषण राय को फटकार लगाई, तब जाकर किशोरी का मेडिकल परीक्षण हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed