{"_id":"68613536bc55b212ea0fd106","slug":"a-fire-broke-out-in-the-warehouse-of-gida-police-station-in-gorakhpur-there-is-talk-of-burning-of-many-files-2025-06-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: गीडा थाने के मालखाने में लगी आग, जल गईं महत्वपूर्ण फाइलें- बंद था दरवाजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: गीडा थाने के मालखाने में लगी आग, जल गईं महत्वपूर्ण फाइलें- बंद था दरवाजा
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Sun, 29 Jun 2025 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार
गीडा थाने में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। मालखाने का दरवाजा बंद था। पुलिसकर्मियों ने कमरे से धुंआ निकलते देखा तो अफरा-तफरी मच गई।

गीडा थाने के अंदर की जली फाइलें
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गीडा थाना के मालखाने में रविवार की सुबह आठ बजे के करीब आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम जब तक आग पर काबू पाती तब तक पुराने रिकॉर्ड और कुछ महत्वपूर्ण फाइलें जल चुकी थीं।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, गीडा थाने में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। मालखाने का दरवाजा बंद था।
पुलिसकर्मियों ने कमरे से धुंआ निकलते देखा तो अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में बिजली विभाग को कॉल करके बिजली सप्लाई बंद कराई गई। फायर ब्रिगेड टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग बूझने तक पुराना रिकाॅर्ड और कुछ जरूरी फाइलें जलकर राख हो चुकी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गीडा एसएचओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि आग शाॅर्ट सर्किट से लगी थी, संपत्ति का तो नुकसान नहीं हुआ पर कुछ जरूरी फाइलें और रिकाॅर्ड जलकर नष्ट हो गए हैं।