{"_id":"697531969834c65db0060f34","slug":"a-man-befriended-a-teenager-through-instagram-and-then-abandoned-her-in-a-hotel-three-days-later-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1208694-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: इंस्टाग्राम के जरिये किशोरी से की दोस्ती, तीन दिन बाद होटल में छोड़ भागा प्रेमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: इंस्टाग्राम के जरिये किशोरी से की दोस्ती, तीन दिन बाद होटल में छोड़ भागा प्रेमी
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय किशोरी का अपहरण और बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला भरोसे की कत्ल की भी कहानी है। किशोरी ने पुलिस को बताया कि छह माह पहले शाहपुर इलाके के 15 वर्षीय किशोर से इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती हुई थी। छह माह तक मां के मोबाइल से बातचीत के बाद एक जनवरी को वह अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ घर से निकलकर गीडा के नौसड़ स्थित होटल (भूमि पैलेस) पहुंची थी। होटल में तीन रात गुजारने के बाद प्रेमी उसे होटल में छोड़कर अचानक भाग निकला।
किशोरी ने बताया कि प्रेमी के जाने के बाद वह होटल में अकेली रह गई। इसी मौके का फायदा उठाकर होटल के मालिक एल्युमीनियम फैक्टरी शाहपुर निवासी धीरेंद्र सिंह उर्फ अभय सिंह और गोला निवासी मैनेजर आदर्श पांडेय ने उसके साथ दुष्कर्म किया। तीन दिन तक होटल में बंधक रहने के दौरान किशोरी को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकियां दी गईं। इससे वह काफी डर गई।
तीन दिन बाद उसकी तबीयत खराब हुई तो होटल मालिक और मैनेजर ने उसे दवाएं दीं। फिर बड़हलगंज के ग्रीन डायमंड स्पा सेंटर भेज दिया। स्पा सेंटर के मालिक गगहा के गजपुर निवासी अंकित ने काम कराने के बहाने दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि यह घटना ह्यूमन ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करती है, जहां किशोरी को बेचा गया और शोषण का लगातार शिकार बनाया गया। सोमवार को किशोरी का 164 का बयान दर्ज किया जाएगा, जिसके आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
किशोर प्रेमी को हिरासत में लेकर चल रही पूछताछ
सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने बताया कि मामले में अब तक होटल मालिक समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार रात को किशोर प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
इंस्टाग्राम आईडी के जरिये किशोरी तक पहुंची पुलिस
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि किशोरी छह माह से अपनी मां के मोबाइल के जरिये शाहपुर निवासी किशोर से संपर्क में थी। घर से निकलते वक्त उसने इंस्टा अकाउंट को लॉक कर दिया था। पुलिस ने जब किशोरी की मां के मोबाइल से किशोरी का सोशल अकाउंट खंगाला तो इंस्टा के जरिये किशोर से बातचीत होने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने किशोर को दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस होटल तक पहुंच गई। वहां से किशोरी की लोकेशन मिली। पुलिस ने किशोरी को नौसड़ स्थित होटल से सकुशल खोजकर पूछताछ शुरू की तो वारदात का पर्दाफाश हुआ।
समय से पुलिस होती सक्रिय तो बच जाती किशोरी की अस्मत
किशोरी के परिजनों ने बताया कि एक जनवरी को किशोरी घर से लापता हुई थी। पांच जनवरी को परिजनों ने गोरखनाथ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस किशोरी का ढूंढ़ने के बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठे रही। समय रहते पुलिस अगर सक्रिय हो जाती तो किशोरी की अस्मत लूटने से बच जाती। मामला जब अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस टीम सक्रिय हुई। किशोरी के मिलने के बाद भी पुलिस किशोरी का मेडिकल कराने की जहमत तक नहीं उठाई। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी सिटी ने गोरखनाथ थाना प्रभारी शशि भूषण राय को फटकार लगाई, तब जाकर किशोरी का मेडिकल परीक्षण हुआ।
Trending Videos
किशोरी ने बताया कि प्रेमी के जाने के बाद वह होटल में अकेली रह गई। इसी मौके का फायदा उठाकर होटल के मालिक एल्युमीनियम फैक्टरी शाहपुर निवासी धीरेंद्र सिंह उर्फ अभय सिंह और गोला निवासी मैनेजर आदर्श पांडेय ने उसके साथ दुष्कर्म किया। तीन दिन तक होटल में बंधक रहने के दौरान किशोरी को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकियां दी गईं। इससे वह काफी डर गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन दिन बाद उसकी तबीयत खराब हुई तो होटल मालिक और मैनेजर ने उसे दवाएं दीं। फिर बड़हलगंज के ग्रीन डायमंड स्पा सेंटर भेज दिया। स्पा सेंटर के मालिक गगहा के गजपुर निवासी अंकित ने काम कराने के बहाने दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि यह घटना ह्यूमन ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करती है, जहां किशोरी को बेचा गया और शोषण का लगातार शिकार बनाया गया। सोमवार को किशोरी का 164 का बयान दर्ज किया जाएगा, जिसके आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
किशोर प्रेमी को हिरासत में लेकर चल रही पूछताछ
सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने बताया कि मामले में अब तक होटल मालिक समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार रात को किशोर प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
इंस्टाग्राम आईडी के जरिये किशोरी तक पहुंची पुलिस
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि किशोरी छह माह से अपनी मां के मोबाइल के जरिये शाहपुर निवासी किशोर से संपर्क में थी। घर से निकलते वक्त उसने इंस्टा अकाउंट को लॉक कर दिया था। पुलिस ने जब किशोरी की मां के मोबाइल से किशोरी का सोशल अकाउंट खंगाला तो इंस्टा के जरिये किशोर से बातचीत होने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने किशोर को दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस होटल तक पहुंच गई। वहां से किशोरी की लोकेशन मिली। पुलिस ने किशोरी को नौसड़ स्थित होटल से सकुशल खोजकर पूछताछ शुरू की तो वारदात का पर्दाफाश हुआ।
समय से पुलिस होती सक्रिय तो बच जाती किशोरी की अस्मत
किशोरी के परिजनों ने बताया कि एक जनवरी को किशोरी घर से लापता हुई थी। पांच जनवरी को परिजनों ने गोरखनाथ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस किशोरी का ढूंढ़ने के बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठे रही। समय रहते पुलिस अगर सक्रिय हो जाती तो किशोरी की अस्मत लूटने से बच जाती। मामला जब अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस टीम सक्रिय हुई। किशोरी के मिलने के बाद भी पुलिस किशोरी का मेडिकल कराने की जहमत तक नहीं उठाई। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी सिटी ने गोरखनाथ थाना प्रभारी शशि भूषण राय को फटकार लगाई, तब जाकर किशोरी का मेडिकल परीक्षण हुआ।
