{"_id":"691e1ca0c5b254f13c04b937","slug":"a-scuffle-broke-out-between-the-sog-team-in-civilian-clothes-and-the-accused-escaped-from-the-police-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1139738-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: सिविल ड्रेस में एसओजी टीम से हाथापाई, आरोपी पुलिस के चंगुल से भाग निकला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: सिविल ड्रेस में एसओजी टीम से हाथापाई, आरोपी पुलिस के चंगुल से भाग निकला
विज्ञापन
विज्ञापन
- तस्करी और आपराधिक मामले में गिरफ्तारी करने गई थी टीम
- ग्रामीणों ने बदमाश समझकर किया हंगामा, , पुलिस ने हस्तक्षेप कर शांत कराया
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। पीपीगंज थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर 12 बंजारा टोला में मंगलवार देर रात गलतफहमी के चलते एसओजी और स्थानीय लोगों के बीच हाथापाई हो गई। सादे वर्दी में एक वांछित युवक की गिरफ्तार करने पहुंची एसओजी टीम को ग्रामीणों ने बदमाश समझ लिया। हाथापाई के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मौका पाकर आरोपी युवक भाग गया। मामले की सूचना मिलते ही पीपीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, बंजारा टोले का एक युवक तस्करी और आपराधिक मामले में लंबे समय से वांछित था। एसओजी टीम कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। मंगलवार रात करीब 10 बजे टीम ने बंजारा टोला पहुंचकर दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया। लेकिन शोर सुनकर आसपास के लोग और आरोपी के परिजन मौके पर पहुंच गए। सिविल ड्रेस में होने के कारण ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों को बाहरी हमलावर समझ लिया। विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू हो गई। हंगामे के बीच आरोपी युवक पुलिसकर्मियों की गिरफ्त से छूट गया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। एसओजी टीम भी स्थिति संभाल नहीं सकी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पीपीगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं मिल सका।
--
ग्रामीण बोले, सादे कपड़ों की वजह से हुआ भ्रम
आरोपी के परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने सादे कपड़ों में कार्रवाई की, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई। उनका कहना है कि रात में अचानक घर पर सिविल ड्रेस में आए लोगों को देखकर लगा कि कुछ बदमाश धावा बोलने आए हैं, इसलिए विवाद बढ़ गया। पुलिस अब आरोपी की तलाश तेज करने के साथ ही घटना की संपूर्ण रिपोर्ट तैयार कर रही है।
--
कोट
वांछित की तलाश में एसओजी बंजारा टोला पहुंची थी। जहां टीम से स्थानीय लोगों ने हाथापाई की थी। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
- अनुराग सिंह, सीओ कैंपियरगंज
Trending Videos
- ग्रामीणों ने बदमाश समझकर किया हंगामा, , पुलिस ने हस्तक्षेप कर शांत कराया
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। पीपीगंज थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर 12 बंजारा टोला में मंगलवार देर रात गलतफहमी के चलते एसओजी और स्थानीय लोगों के बीच हाथापाई हो गई। सादे वर्दी में एक वांछित युवक की गिरफ्तार करने पहुंची एसओजी टीम को ग्रामीणों ने बदमाश समझ लिया। हाथापाई के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मौका पाकर आरोपी युवक भाग गया। मामले की सूचना मिलते ही पीपीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, बंजारा टोले का एक युवक तस्करी और आपराधिक मामले में लंबे समय से वांछित था। एसओजी टीम कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। मंगलवार रात करीब 10 बजे टीम ने बंजारा टोला पहुंचकर दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया। लेकिन शोर सुनकर आसपास के लोग और आरोपी के परिजन मौके पर पहुंच गए। सिविल ड्रेस में होने के कारण ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों को बाहरी हमलावर समझ लिया। विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू हो गई। हंगामे के बीच आरोपी युवक पुलिसकर्मियों की गिरफ्त से छूट गया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। एसओजी टीम भी स्थिति संभाल नहीं सकी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पीपीगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं मिल सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण बोले, सादे कपड़ों की वजह से हुआ भ्रम
आरोपी के परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने सादे कपड़ों में कार्रवाई की, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई। उनका कहना है कि रात में अचानक घर पर सिविल ड्रेस में आए लोगों को देखकर लगा कि कुछ बदमाश धावा बोलने आए हैं, इसलिए विवाद बढ़ गया। पुलिस अब आरोपी की तलाश तेज करने के साथ ही घटना की संपूर्ण रिपोर्ट तैयार कर रही है।
कोट
वांछित की तलाश में एसओजी बंजारा टोला पहुंची थी। जहां टीम से स्थानीय लोगों ने हाथापाई की थी। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
- अनुराग सिंह, सीओ कैंपियरगंज