{"_id":"6975300b5c54fa37c40c87c7","slug":"accused-of-stealing-from-closed-houses-of-two-people-including-a-loco-pilot-arrested-gorakhpur-news-c-7-gkp1062-1207894-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: लोको पायलट समेत दो लोगों के बंद मकानों से चोरी का आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: लोको पायलट समेत दो लोगों के बंद मकानों से चोरी का आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र में लोको पायलट समेत दो लोगों के बंद मकानों से नकदी और जेवर चोरी के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार देर रात तालकंदला के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान पिपराइच थाना क्षेत्र के समदार खुर्द निवासी अमीर हमजा उर्फ साहब के रूप में हुई है। आरोपी डकैती की कोशिश के एक मामले में भी वांछित था। पुलिस ने उसके कब्जे से हजारों के जेवर और 1650 रुपये बरामद किए हैं। शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। खोराबार थाना क्षेत्र में हुई कई चोरी की घटनाओं में उसकी संलिप्तता सामने आई है। बताया कि तीन जुलाई 2025 को आरोपी ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर जंगल सिकरी निवासी लोको पायलट रवि प्रकाश यादव के बंद मकान का ताला तोड़ा था। घटना के समय रवि ड्यूटी पर वाराणसी गए हुए थे। चोरों ने उनके घर से सोने की दो चेन (करीब 22 ग्राम), दो अंगूठियां, पायल, 22 हजार नकदी चुरा लिए थे।
28 अक्तूबर 2025 को आरोपी ने मदरहवा मोहल्ला निवासी बेबी सिंह के बंद मकान को निशाना बनाया। पीड़िता 26 अक्तूबर को छठ पर्व मनाने के लिए अपने गांव गई थीं। इस दौरान आरोपी ने मकान का ताला तोड़कर 26 हजार कैश, दो सोने की चेन, एक अंगूठी, एक सोने की बाली और एक बाइक चोरी कर ली थी। दोनों मामलों में थाना खोराबार में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
सीओ कैंट ने बताया कि 16 नवंबर 2025 की रात तालकंदला अंडरपास के पास पुलिस ने डकैती की साजिश कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उस दौरान अमीर हमजा अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया था। आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। शुक्रवार देर रात पुलिस ने उसे तालकंदला के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने दोनों चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
पुलिस के अनुसार, अमीर हमजा के खिलाफ गोरखपुर और कुशीनगर जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी और लूट समेत 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Trending Videos
सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। खोराबार थाना क्षेत्र में हुई कई चोरी की घटनाओं में उसकी संलिप्तता सामने आई है। बताया कि तीन जुलाई 2025 को आरोपी ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर जंगल सिकरी निवासी लोको पायलट रवि प्रकाश यादव के बंद मकान का ताला तोड़ा था। घटना के समय रवि ड्यूटी पर वाराणसी गए हुए थे। चोरों ने उनके घर से सोने की दो चेन (करीब 22 ग्राम), दो अंगूठियां, पायल, 22 हजार नकदी चुरा लिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
28 अक्तूबर 2025 को आरोपी ने मदरहवा मोहल्ला निवासी बेबी सिंह के बंद मकान को निशाना बनाया। पीड़िता 26 अक्तूबर को छठ पर्व मनाने के लिए अपने गांव गई थीं। इस दौरान आरोपी ने मकान का ताला तोड़कर 26 हजार कैश, दो सोने की चेन, एक अंगूठी, एक सोने की बाली और एक बाइक चोरी कर ली थी। दोनों मामलों में थाना खोराबार में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
सीओ कैंट ने बताया कि 16 नवंबर 2025 की रात तालकंदला अंडरपास के पास पुलिस ने डकैती की साजिश कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उस दौरान अमीर हमजा अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया था। आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। शुक्रवार देर रात पुलिस ने उसे तालकंदला के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने दोनों चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
पुलिस के अनुसार, अमीर हमजा के खिलाफ गोरखपुर और कुशीनगर जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी और लूट समेत 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
