{"_id":"69249d99ee8db643ff066a20","slug":"all-works-related-to-khichdi-mela-should-be-completed-by-december-15-commissioner-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1145315-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर खिचड़ी मेला: मेले से जुड़े सभी कार्य 15 दिसंबर तक करवाएं पूरा, बिजली के इन कामों को समय से करवाएं पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर खिचड़ी मेला: मेले से जुड़े सभी कार्य 15 दिसंबर तक करवाएं पूरा, बिजली के इन कामों को समय से करवाएं पूरा
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:32 PM IST
सार
कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम की ओर से अस्थायी शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था रहे। चिकित्सा विभाग अस्थायी अस्पताल के साथ जगह-जगह पर एंबुलेंस तैनात रखे। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न स्टालों की ओर से प्रयोग की जा रही विद्युत वायरिंग की भी जांच कर लें जिससे कोई घटना न होने पाए। उन्होंने निर्देश दिया कि नालियों को कवर किया जाये।
विज्ञापन
खिचड़ी मेला( सांकेतिक फोटो)
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कमिश्नर अनिल ढींगरा ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देश दिया कि मेले से जुड़े सभी कार्य 15 दिसंबर तक पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने मेले में आग से सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि खिचड़ी का मेला इस क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला होता है जिसको लेकर पार्किंग व्यवस्था, अलाव एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी से भी करायी जाए इसके साथ ही पुलिस भी जगह-जगह तैनात रहे। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस की तैनाती की जाए।
नगर निगम की ओर से अस्थायी शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था रहे। चिकित्सा विभाग अस्थायी अस्पताल के साथ जगह-जगह पर एंबुलेंस तैनात रखे। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न स्टालों की ओर से प्रयोग की जा रही विद्युत वायरिंग की भी जांच कर लें जिससे कोई घटना न होने पाए। उन्होंने निर्देश दिया कि नालियों को कवर किया जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, डीआईजी एस चन्नपा,एसएसपी राजकरन नैयर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि खिचड़ी का मेला इस क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला होता है जिसको लेकर पार्किंग व्यवस्था, अलाव एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी से भी करायी जाए इसके साथ ही पुलिस भी जगह-जगह तैनात रहे। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस की तैनाती की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम की ओर से अस्थायी शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था रहे। चिकित्सा विभाग अस्थायी अस्पताल के साथ जगह-जगह पर एंबुलेंस तैनात रखे। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न स्टालों की ओर से प्रयोग की जा रही विद्युत वायरिंग की भी जांच कर लें जिससे कोई घटना न होने पाए। उन्होंने निर्देश दिया कि नालियों को कवर किया जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, डीआईजी एस चन्नपा,एसएसपी राजकरन नैयर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।