{"_id":"69253e829ede45a09606224c","slug":"eight-seniors-found-guilty-of-ragging-at-gorakhpur-s-brd-medical-college-action-likely-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BRD में रैगिंग: 'तिसरी आंख' में कैद हुए 8 सीनियर....गए थे हॉस्टल, 'अज्ञात' मेल के बाद शुरू हई थी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BRD में रैगिंग: 'तिसरी आंख' में कैद हुए 8 सीनियर....गए थे हॉस्टल, 'अज्ञात' मेल के बाद शुरू हई थी जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 25 Nov 2025 10:58 AM IST
सार
13 नवंबर 2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के माध्यम से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को शिकायत भेजी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि राजेंद्र हॉस्टल में फर्स्ट ईयर एमबीबीएस छात्रों से रैगिंग की जा रही है। शिकायत के आधार पर यूजीसी ने कॉलेज प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी।
विज्ञापन
बीआरडी मेडिकल कॉलेज
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले में आठ सीनियर छात्रों के नाम सामने आए हैं। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से जांच एंटी रैगिंग स्क्वॉड टीम ने इन छात्रों को चिन्हित किया है। इनमें दो छात्र इंटर्नशिप कर रहे हैं। टीम की जांच में पता चला है कि एमबीबीएस फर्स्ट ईयर बैच से रैगिंग लेने ये छात्र उनके हॉस्टल में गए थे।
Trending Videos
मामले की जांच अभी चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन इन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई के लिए यूजीसी को पत्र लिखेगा। 13 नवंबर 2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के माध्यम से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को शिकायत भेजी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि राजेंद्र हॉस्टल में फर्स्ट ईयर एमबीबीएस छात्रों से रैगिंग की जा रही है। शिकायत के आधार पर यूजीसी ने कॉलेज प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद से कॉलेज प्रशासन और एंटी रैगिंग स्क्वॉड के सदस्य सक्रिय हो गए हैं।
12 सदस्यीय टीम ने जांच शुरू कर दी।एंटी रैगिंग स्क्वॉड में नियुक्त शिक्षकों ने राजेंद्र हॉस्टल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। इसी हॉस्टल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र रहते हैं। जांच के दौरान हॉस्टल में रहने वाले कई एमबीबीएस छात्रों से पूछताछ की गई।
12 सदस्यीय टीम ने जांच शुरू कर दी।एंटी रैगिंग स्क्वॉड में नियुक्त शिक्षकों ने राजेंद्र हॉस्टल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। इसी हॉस्टल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र रहते हैं। जांच के दौरान हॉस्टल में रहने वाले कई एमबीबीएस छात्रों से पूछताछ की गई।
जांच में टीम को पता चला कि सीनियर छात्रों ने फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स से परिचय के नाम पर अनुचित सवाल पूछे थे और मौखिक दबाव बनाने की कोशिश की थी। अब सीनियर छात्रों के फोटो और फुटेज की पहचान जूनियर छात्रों से कराई जाएगी।
उसमें जिसकी पहचान जूनियर छात्र करेंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रैगिंग जैसी गतिविधि किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसमें निलंबन से लेकर नामांकन रद्द करने तक की कार्रवाई शामिल हो सकती है।
उसमें जिसकी पहचान जूनियर छात्र करेंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रैगिंग जैसी गतिविधि किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसमें निलंबन से लेकर नामांकन रद्द करने तक की कार्रवाई शामिल हो सकती है।