{"_id":"694996579181e296b10fe707","slug":"an-attempt-was-made-to-set-a-woman-on-fire-by-dousing-her-with-petrol-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1173089-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: हेलमेट पहने बाइक सवारों ने बाइक रोकी, महिला पर फेंका पेट्रोल- माचिस जलाते ही कुछ ऐसा हुआ; भाग गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: हेलमेट पहने बाइक सवारों ने बाइक रोकी, महिला पर फेंका पेट्रोल- माचिस जलाते ही कुछ ऐसा हुआ; भाग गए
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:04 AM IST
विज्ञापन
सार
महिला घर से कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि तभी हेलमेट लगाए एक ही बाइक पर सवार दो युवक उसके सामने आकर रुक गए। महिला कुछ समझ पाती तभी आरोपियों ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और माचिस जलाकर आग लगाने की कोशिश की। घबराई महिला शोर मचाते हुए भागने लगी।
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में सोमवार को घर से सहज जनसेवा केंद्र पर रुपये निकालने जा रही महिला पर बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को एकत्रित होता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला ने पूछताछ में बताया कि हेलमेट पहने होने की वजह से वह बाइक सवार बदमाशों को चेहरा नहीं देख पाई। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है।
Trending Videos
सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला ने पूछताछ में बताया कि हेलमेट पहने होने की वजह से वह बाइक सवार बदमाशों को चेहरा नहीं देख पाई। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक, महिला ने बीते सितंबर माह में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी और छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था। उस मामले की भी जांच जारी है। जानकारी के अनुसार, गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव की महिला सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे घर से जंगल अयोध्या प्रसाद टोला स्थित हतवा तिराहे पर सहज जनसेवा केंद्र से रुपये निकालने जा रही थी।
वह घर से कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि तभी हेलमेट लगाए एक ही बाइक पर सवार दो युवक उसके सामने आकर रुक गए। महिला कुछ समझ पाती तभी आरोपियों ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और माचिस जलाकर आग लगाने की कोशिश की। घबराई महिला शोर मचाते हुए भागने लगी।
वह घर से कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि तभी हेलमेट लगाए एक ही बाइक पर सवार दो युवक उसके सामने आकर रुक गए। महिला कुछ समझ पाती तभी आरोपियों ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और माचिस जलाकर आग लगाने की कोशिश की। घबराई महिला शोर मचाते हुए भागने लगी।
महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के राहगीर और ग्रामीणों को एकत्रित होता देख बाइक सवार युवक भाग निकले। महिला किसी तरह घर पहुंची और अपने भतीजे को फोन कर बुलाया। इसके बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। गुलरिहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। महिला ने तहरीर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। महिला ने तहरीर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
महिला ने सितंबर में दर्ज कराया था चोरी और छेड़खानी की रिपोर्ट
महिला के मुताबिक, बीते 22 सितंबर की रात दो अज्ञात बदमाश महिला के घर में घुस आए थे। आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और हाथ-पांव बांधकर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने बिस्तर के नीचे रखे चार हजार रुपये चुरा लिए और बाहर से दरवाजे पर ताला बंदकर भाग गए थे।
कुछ देर बाद जब महिला की जेठानी घर पहुंची तो आसपास के लोगों की मदद से दरवाजे का ताला तोड़ा गया। पीड़िता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर चोरी और छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज की थी।
महिला के मुताबिक, बीते 22 सितंबर की रात दो अज्ञात बदमाश महिला के घर में घुस आए थे। आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और हाथ-पांव बांधकर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने बिस्तर के नीचे रखे चार हजार रुपये चुरा लिए और बाहर से दरवाजे पर ताला बंदकर भाग गए थे।
कुछ देर बाद जब महिला की जेठानी घर पहुंची तो आसपास के लोगों की मदद से दरवाजे का ताला तोड़ा गया। पीड़िता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर चोरी और छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज की थी।
