{"_id":"694996e30ac9250af501c644","slug":"sir-the-number-of-voters-in-the-panchayat-elections-has-increased-by-64815-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1173754-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : पंचायत चुनाव में बढ़ गए 64,815 मतदाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : पंचायत चुनाव में बढ़ गए 64,815 मतदाता
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
- जिले में मिले 1,51,007 डुप्लिकेट मतदाता जिनका नाम सूची से हटेगा
- 24 से 30 दिसंबर तक मतदाताओं से मांगी गई आपत्तियां, नए मतदाता भी कर सकेंगे आवेदन
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का सत्यापन पूरा होने के बाद प्रशासन ने अनन्तिम सूची का प्रकाशन कर दिया है। सूची के मुताबिक जिले में 64815 मतदाता बढ़ गए हैं। अब कुल मतदाताओं की संख्या 29.88 लाख हो गई है। 24 से 30 दिसंबर तक मतदाताओं से आपत्तियां मांगी गई है और एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिले में 1273 ग्राम पंचायतों में 1901 बीएलओ को लगाकर मतदाता सूची का सत्यापन कराया गया। कुल 29,23715 मतदाता थे, जांच में 1,51,007 डुप्लिकेट मतदाता मिले, जिनका नाम अब सूची से हटाया जाएगा। सबसे ज्यादा भटहट ब्लॉक में 11451 और सबसे कम सरदारनगर में 789 मतदाता बढ़े हैं।
30 दिसंबर तक जिनका नाम कट गया है या कोई और गड़बड़ी है तो वे 30 दिसंबर तक आपत्ति कर सकते हैं जिसका निस्तारण 31 दिसंबर से 6 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। 30 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक मतदाता सूची की मैपिंग, मतदान केंद्र स्थल का निर्धारण किया जाएगा और अंतिम प्रकाशन 6 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
--
24 दिसंबर से मतदान केंद्र पर सूची के साथ रहेंगे बीएलओ
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ने बताया कि सभी बीएलओ अनन्तिम मतदाता सूची के साथ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। वे 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मतदाता सूची का निरीक्षण कराएंगे। इसी अवधि में 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और किन्ही कारणों छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के दावे और आवेदन पत्र, प्रपत्र-2 में स्वीकार कर नाम शामिल किया जाएगा। किसी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो जाने या त्रुटिपूर्ण होने पर आपत्ति प्रपत्र-4 में प्राप्त कर हटाया जाएगा। इसी तरह सभी दावे और आपत्तियों का विवरण प्रपत्र-05 में तैयार किया जाएगा।
कोट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अनन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है। 24 दिसंबर 30 दिसंबर के बीच आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती है। इस दौरान मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए आवेदन भी किया जा सकता है।
-जेएन मौर्या, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी
-- -
ब्लॉकवार डुप्लिकेट मतदाताओं की सूची
ब्लॉक डुप्लिकेट कुल मतदाता
भटहट 1236 172870
उरुवा 17667 162878
ब्रह्मपुर 4323 178942
जंगल कौड़िया 3738 108422
पिपराइच 6282 144966
गगहा 13129 166859
पाली 4871 105779
कैंपियरगंज 4150 181631
चरगांवा 4653 147280
गोला 7687 131757
बड़हलंज 11124 156921
खोराबार 12300 124892
बेलघाट 9101 181505
सरदारनगर 9090 139106
सहजनवां 5121 131162
पिपरौली 5143 175047
खजनी 11312 179671
बांसगांव 11487 141327
कौड़ीराम 7500 153394
भरोहिया 1093 104121
- 24 से 30 दिसंबर तक मतदाताओं से मांगी गई आपत्तियां, नए मतदाता भी कर सकेंगे आवेदन
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का सत्यापन पूरा होने के बाद प्रशासन ने अनन्तिम सूची का प्रकाशन कर दिया है। सूची के मुताबिक जिले में 64815 मतदाता बढ़ गए हैं। अब कुल मतदाताओं की संख्या 29.88 लाख हो गई है। 24 से 30 दिसंबर तक मतदाताओं से आपत्तियां मांगी गई है और एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिले में 1273 ग्राम पंचायतों में 1901 बीएलओ को लगाकर मतदाता सूची का सत्यापन कराया गया। कुल 29,23715 मतदाता थे, जांच में 1,51,007 डुप्लिकेट मतदाता मिले, जिनका नाम अब सूची से हटाया जाएगा। सबसे ज्यादा भटहट ब्लॉक में 11451 और सबसे कम सरदारनगर में 789 मतदाता बढ़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
30 दिसंबर तक जिनका नाम कट गया है या कोई और गड़बड़ी है तो वे 30 दिसंबर तक आपत्ति कर सकते हैं जिसका निस्तारण 31 दिसंबर से 6 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। 30 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक मतदाता सूची की मैपिंग, मतदान केंद्र स्थल का निर्धारण किया जाएगा और अंतिम प्रकाशन 6 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
24 दिसंबर से मतदान केंद्र पर सूची के साथ रहेंगे बीएलओ
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ने बताया कि सभी बीएलओ अनन्तिम मतदाता सूची के साथ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। वे 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मतदाता सूची का निरीक्षण कराएंगे। इसी अवधि में 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और किन्ही कारणों छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के दावे और आवेदन पत्र, प्रपत्र-2 में स्वीकार कर नाम शामिल किया जाएगा। किसी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो जाने या त्रुटिपूर्ण होने पर आपत्ति प्रपत्र-4 में प्राप्त कर हटाया जाएगा। इसी तरह सभी दावे और आपत्तियों का विवरण प्रपत्र-05 में तैयार किया जाएगा।
कोट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अनन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है। 24 दिसंबर 30 दिसंबर के बीच आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती है। इस दौरान मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए आवेदन भी किया जा सकता है।
-जेएन मौर्या, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी
ब्लॉकवार डुप्लिकेट मतदाताओं की सूची
ब्लॉक डुप्लिकेट कुल मतदाता
भटहट 1236 172870
उरुवा 17667 162878
ब्रह्मपुर 4323 178942
जंगल कौड़िया 3738 108422
पिपराइच 6282 144966
गगहा 13129 166859
पाली 4871 105779
कैंपियरगंज 4150 181631
चरगांवा 4653 147280
गोला 7687 131757
बड़हलंज 11124 156921
खोराबार 12300 124892
बेलघाट 9101 181505
सरदारनगर 9090 139106
सहजनवां 5121 131162
पिपरौली 5143 175047
खजनी 11312 179671
बांसगांव 11487 141327
कौड़ीराम 7500 153394
भरोहिया 1093 104121
