सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Chain Pulling Satyagraha stopped before platform RPF stopped crowd running on track

चेन पुलिंग: प्लेटफार्म से पहले रुकी सत्याग्रह, ट्रैक पर दौड़ी भीड़ को आरपीएफ ने रोका

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Wed, 22 Nov 2023 11:15 AM IST
सार

रेलवे के स्टेशन डायरेक्टर, स्टेशन मैनेजर, आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत कई जिम्मेदार स्टेशन पर बिहार से आने वाली ट्रेनों के इंतजार में थे। इस दौरान वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति, वैशाली क्लोन आदि ट्रेनों में सामान्य से अधिक भीड़ दिखी।

विज्ञापन
Chain Pulling Satyagraha stopped before platform RPF stopped crowd running on track
स्टेशन पर लगी भीड़। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रक्सौल से दिल्ली से जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस के किसी यात्री ने मंगलवार को गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची रही ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। इस ट्रेन के यात्री प्लेटफार्म दो व तीन के बीच उतरने लगे। वहीं इस ट्रेन का प्लेटफार्म नंबर एक पर इंतजार कर रहे यात्री भी बौखला गए और ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में दौड़कर ट्रैक पार करने लगे। आरपीएफ जवानों ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को संभाला और ट्रेन को एक नंबर प्लेटफार्म पर लाया गया।

Trending Videos


इसके अलावा वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति समेत दिल्ली व मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनों में भीड़ दिखी। पूजा स्पेशल गाड़ियों के लेट से चलने की वजह से यात्रियों को दिक्कत हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सत्याग्रह एक्सप्रेस मंगलवार को अपने निर्धारित समय से 10 मिनट पहले ही गोरखपुर स्टेशन यार्ड में आ चुकी थी। इस ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक पर जाना था, जिसके लिए प्लेटफार्म नंबर दो के आगे वाली लाइन से ट्रेन आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान किसी यात्री ने ट्रेन में चेन पुलिंग कर दी। ट्रैक पर ट्रेन रुकी तो उसमें सवार यात्री वहीं जल्दी-जल्दी उतरने लगे।

इसे भी पढ़ें: छत्ते को छेड़ना पड़ा भारी: गोरखपुर में बिजली दफ्तर पर मधुमक्खियों का हमला, डंक मारने से एक युवक बेहोश

उधर इसी ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़े यात्रियों को लगा कि ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन से जाएगी, इसके चलते यात्री सामान समेत दौड़ने लगे। संयोग अच्छा रहा कि उस वक्त ट्रैक पर कोई दूसरी गाड़ी नहीं थी और आरपीएफ के जवान भी भीड़ नियंत्रित करने के लिए पहले से ही प्लेटफार्म पर मौजूद थे। जल्दी-जल्दी माहौल को संभाला गया। तब तक ट्रेन दुबारा से सीटी बजाते हुए प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची और यात्री उसमें सवार होने लगे।

बिहार से आने वाली गाड़ियों में बढ़ी भीड़

छठ पूजा के बाद काम पर वापस लौटने वालों के चलते अब ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। मंगलवार को रेलवे के स्टेशन डायरेक्टर, स्टेशन मैनेजर, आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत कई जिम्मेदार स्टेशन पर बिहार से आने वाली ट्रेनों के इंतजार में थे। इस दौरान वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति, वैशाली क्लोन आदि ट्रेनों में सामान्य से अधिक भीड़ दिखी।

एसी कोच में स्थिति सामान्य थी, लेकिन जनरल कोच में घुसने के लिए यात्री धक्का-मुक्की कर रहे थे। छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही विशेष गाड़ियों के चार से छह घंटे की देरी से चलने की वजह से यात्रियों को दिक्कत हो रही है। मंगलवार को कई पूजा स्पेशल ट्रेनें देर से गुजरीं। स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि बिहार से आने वाली ट्रेने लेट हो रही हैं। गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनों को निर्धारित समय से रवाना किया जा रहा है।
 
इसे भी पढ़ें: पेप्सिको समेत 18 बड़ी कंपनियों के साथ निवेश पर खुद सीएम योगी करेंगे मंथन
 

जनरल कोच के सामने आरपीएफ ने तानी रस्सी

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए हैं। आरपीएफ के जवान यात्रियों की मदद के लिए प्रयास कर रहे हैं। तमाम छठ पूजा स्पेशल गाड़ियों में सीटें रिक्त हैं। लोग कुछ चुनिंदा ट्रेनों में भी जगह खोज रहे हैं, जिससे भीड़ दिख रही है। सीपीआरओ ने बताया कि मंगलवर को गोरखपुर स्टेशन पर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक दशरथ प्रसाद ने अपनी टीम व डॉग स्क्वाड के साथ प्लेटफार्म पर चेकिंग की।

इसे भी पढ़ें: 100 करोड़ के निवेश से कपिला भी गीडा को देगी रफ्तार, एक हजार को रोजगार

इसके अलावा प्रमुख ट्रेनों 15274, 12554, 13020, 15280, 19037, 14010, 01028, 22166, 15273, 12555, 12553, 22537, 12565, 04005, 04021, 02569, 05041, 04535, 04527, 09190 और 12557 के यात्रियों को भी सकुशल ट्रेन मे बैठाया गया। भीड़ नियंत्रित करने के लिए रस्सी लगाकर लाइन लगवाई गई। इसके अलावा यात्रियों को ट्रेन की पायदान पर यात्रा नहीं करने तथा रास्ते में जहर खुरानों से बचने, ज्वलनशील व विस्फोटक सामग्री लेकर नहीं चलने के बारे में बताया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed