{"_id":"610935850f77232fed33751b","slug":"demonstration-against-india-and-ssb-in-nepal","type":"story","status":"publish","title_hn":"हादसे के बाद बढ़ा बवाल: नेपाल में भारत और एसएसबी के खिलाफ हुआ प्रदर्शन, जानिए क्या है पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हादसे के बाद बढ़ा बवाल: नेपाल में भारत और एसएसबी के खिलाफ हुआ प्रदर्शन, जानिए क्या है पूरा मामला
अमर उजाला नेटवर्क, महराजगंज।
Published by: vivek shukla
Updated Tue, 03 Aug 2021 05:58 PM IST
सार
सीमा से सटे भैरहवा और बुटवल में एसएसबी के खिलाफ नारेबाजी, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारतीय सीमा में नेपाली नागरिकों के खिलाफ बदसुलूकी बंद हो, लेपुलेक कालापानी सहित कई मुद्दों का त्वरित समाधान हो।
विज्ञापन
सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
भारत-नेपाल सीमा से सटे रुपनदेही जिले के बुटवल, भैरहवा, पोखरा, नारायण घाट, काठमांडू सहित महानगरों में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में दार्चुला घटना के विरोध में एसएसबी और भारत के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रैली निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारतीय सीमा में नेपाली नागरिकों के खिलाफ बदसुलूकी बंद हो, लेपुलेक कालापानी सहित कई मुद्दों का त्वरित समाधान हो।
Trending Videos
पार्टी के महासचिव कुंवर किरण ने बताया कि उत्तराखंड के पागन जाने के दौरान मालाघाट मकाकाली नदी के पास एसएसबी जवानों द्वारा रस्सी काटने से उक्त नेपाली नागरिक नदी में गिर कर लापता हो गया। अभी तक वह लापता हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अन्यथा पार्टी जनसंघर्ष करने को तैयार है। रुपनदेही जिला सचिव विष्णु पौडेल ने बताया कि तब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक विरोध जारी रहेगा। सोनौली सरहद पर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं मिली है।