{"_id":"6532e3bc94f93077400aa449","slug":"dengue-more-than-450-patients-in-the-division-so-far-arrangements-for-one-thousand-beds-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-343175-2023-10-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dengue Alert: गोरखपुर मंडल में अभी तक 450 से अधिक मरीज, एक हजार बेड का है इंतजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dengue Alert: गोरखपुर मंडल में अभी तक 450 से अधिक मरीज, एक हजार बेड का है इंतजाम
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sat, 21 Oct 2023 09:52 AM IST
सार
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय में डेंगू वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश और वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. बीके सुमन का कहना है कि उन्हीं मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, जिनमें उल्टी, अत्यधिक कमजोरी, दर्द, चक्कर आना, चकत्ते पड़ने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
विज्ञापन
डेंगू।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर मंडल के चारों जिले मिलाकर इस साल 450 से अधिक डेंगू मरीज चिन्हित हैं। इन मरीजों के उपचार के लिए मंडल में ईटीसी (अर्ली ट्रीटमेंट सेंटर), पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पिकू), मिनी पिकू, जिला स्तरीय अस्पतालों के डेंगू वार्ड और मेडिकल कॉलेज मिलाकर 1000 से अधिक बेड उपलब्ध हैं। बुखार होने पर अपने मन से दवा खाने के बजाय सीधे सरकारी अस्पताल पहुंचें।
Trending Videos
एडी हेल्थ गोरखपुर मंडल डॉ. आईबी विश्वकर्मा ने कहा है कि बुखार का लक्षण दिखने पर बिना चिकित्सक की सलाह के दवा खाने से मुश्किलें बढ़ जाती हैं। सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। डेंगू भी वायरल बुखार है। इस बीमारी के 95 फीसदी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की भी जरूरत नहीं पड़ती।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें: गोरखनाथ पुल के नीचे चलती बाइक में लगी आग, मचा हड़कंप
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय में डेंगू वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश और वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. बीके सुमन का कहना है कि उन्हीं मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, जिनमें उल्टी, अत्यधिक कमजोरी, दर्द, चक्कर आना, चकत्ते पड़ने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। अस्पताल के नोडल अधिकारी प्रशासन डॉ. प्रशांत अस्थाना बताते हैं कि भर्ती मरीजों को भोजन, दवा और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
बुखार हो तो यह करें
बुखार हो तो यह करें
- प्रशिक्षित चिकित्सक को दिखाएं
- चिकित्सक की निगरानी में दवा लें और आराम करें।
- तरल भोज्य पदार्थों का सेवन करें और खूब पानी पिएं।
- तीव्र बुखार की स्थिति में 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचें।