{"_id":"697528627eb8d0c495039fc1","slug":"discipline-hard-work-and-continuous-learning-are-the-keys-to-success-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1208514-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: अनुशासन, परिश्रम और निरंतर सीखने की प्रवृत्ति ही सफलता की कुंजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: अनुशासन, परिश्रम और निरंतर सीखने की प्रवृत्ति ही सफलता की कुंजी
विज्ञापन
विजयी बच्चे।
विज्ञापन
गोरखपुर। कैसरगंज के पूर्व सांसद एवं भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अनुशासन, परिश्रम और निरंतर सीखने की प्रवृत्ति ही सफलता की सच्ची कुंजी है। अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने और समाज व राष्ट्र के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनने की जरूरत है।
वह पूर्व विधायक रवीन्द्र सिंह की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025-26 के विजेताओं के सम्मान में गोरखपुर क्लब में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार होता है। उन्होंने प्रथम स्थान हासिल करने वाले मेधावियों को बाइक/स्कूटी की चाबी प्रदान करने के साथ ही द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वालों को क्रमश: 21 और 16 हजार के चेक प्रदान किए।
विशिष्ट अतिथि अतुल सर्राफ ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि आरपीएम एकेडमी के चेयरमैन अजय शाही ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों का आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ाती हैं। कार्यक्रम को पूर्व विधायक राजमणि पांडेय, शीतल पांडेय, डॉ. वाई सिंह और डॉ. मुकुल सिंह ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के आयोजक भारतीय कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष और भारतीय युवक संघ के अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह ''''आगू'''' और भाजपा नेता मनीष सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया। संचालन डीडीयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. सत्यपाल पाल ने किया। स्वागत श्रवण सिंह, पुरन सिंह, सावन सिंह, राजा व सतीश ने किया। इस अवर पर पन्ने लाल यादव, अरुण चंद, हौसला सिंह, महंत सिंह, दिलीप यादव, श्यामजी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
वह पूर्व विधायक रवीन्द्र सिंह की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025-26 के विजेताओं के सम्मान में गोरखपुर क्लब में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार होता है। उन्होंने प्रथम स्थान हासिल करने वाले मेधावियों को बाइक/स्कूटी की चाबी प्रदान करने के साथ ही द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वालों को क्रमश: 21 और 16 हजार के चेक प्रदान किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशिष्ट अतिथि अतुल सर्राफ ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि आरपीएम एकेडमी के चेयरमैन अजय शाही ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों का आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ाती हैं। कार्यक्रम को पूर्व विधायक राजमणि पांडेय, शीतल पांडेय, डॉ. वाई सिंह और डॉ. मुकुल सिंह ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के आयोजक भारतीय कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष और भारतीय युवक संघ के अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह ''''आगू'''' और भाजपा नेता मनीष सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया। संचालन डीडीयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. सत्यपाल पाल ने किया। स्वागत श्रवण सिंह, पुरन सिंह, सावन सिंह, राजा व सतीश ने किया। इस अवर पर पन्ने लाल यादव, अरुण चंद, हौसला सिंह, महंत सिंह, दिलीप यादव, श्यामजी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
