{"_id":"5e8ef20f8ebc3e75f56584bb","slug":"eight-nepalese-reach-sonoli-border-on-foot-from-ghazipur","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lockdown: गाजीपुर से पैदल चलकर सोनौली बार्डर पहुंचे आठ नेपाली, अपने ही देश में नहीं मिला प्रवेश, जानें क्या है पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lockdown: गाजीपुर से पैदल चलकर सोनौली बार्डर पहुंचे आठ नेपाली, अपने ही देश में नहीं मिला प्रवेश, जानें क्या है पूरा मामला
डिजिटल न्यूज डेस्क, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Thu, 09 Apr 2020 03:29 PM IST
विज्ञापन
Indo nepal border
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश में मजदूरों का पलायन अब भी जारी है। भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर बनारस, गाजीपुर से पैदल ही नेपाल अपने घर जाने के लिए पहुंचे आठ नेपाली नागरिकों को नेपाल प्रशासन ने प्रवेश देने से इनकार कर दिया।
Trending Videos
इस पर भारतीय प्रशासन ने सभी को डॉक्टरों की देखरेख में नौतनवां में बने क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया। अब ये सभी लोग लॉकडाउन तक नौतनवां क्वारंटीन सेंटर में ही रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार की सुबह बनारस और गाजीपुर से आठ नेपाली नागरिकों का एक दल पैदल ही सोनौली पहुंच गया और नेपाल जाने के लिए सरहद तक गया। जिन्हें नेपाली प्रशासन ने नेपाल में लॉकडाउन का हवाला देकर प्रवेश की अनुमति नहीं दी।
काफी देर तक सीमा पर रुकने के बाद सोनौली पुलिस ने सभी को डॉक्टरों की देख रेख में नेपाली नागरिकों के लिए नौतनवां में बने विशेष क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी नौतनवां राजू कुमार साव ने बताया कि बनारस और गाजीपुर से पैदल चलकर आठ नेपाली नागरिक सोनौली पहुंचे। उनको नेपाल प्रशासन ने प्रवेश करने की अनुमति दी। सभी लोगों को डॉक्टरों की देखरेख में नौतनवां क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।