{"_id":"616837ac6078474cd378c492","slug":"five-dengue-patients-found-in-gorakhpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर: डेंगू के पांच मरीज मिले, एक की रिपोर्ट आनी बाकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर: डेंगू के पांच मरीज मिले, एक की रिपोर्ट आनी बाकी
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Thu, 14 Oct 2021 07:29 PM IST
विज्ञापन
सार
पांच मरीजों में हो चुकी है डेंगू की पुष्टि, एक मरीज की रिपोर्ट आनी बाकी।

डेंगू वार्ड।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर जिले में डेंगू के पांच नए मरीज मिले हैं। इनमें दो की ट्रैवेल हिस्ट्री है। सबसे ज्यादा मामले रामगढ़ ताल और रुस्तमपुर क्षेत्र के हैं। इनमें दो मरीजों में एलाइजा जांच से डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जबकि तीन मरीजों में एनएस-वन पॉजिटिव मिला है।
विज्ञापन

Trending Videos
इनकी भी एलाइजा जांच हो चुकी है लेकिन अवकाश की वजह से इनकी रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। यह मरीज रेलवे हॉस्पिटल, फातिमा हॉस्पिटल और सावित्री हॉस्पिटल में भर्ती हैं। जबकि तीन मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं। एक मरीज की रिपोर्ट आनी बाकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक गीडा और रुस्तमपुर क्षेत्र के दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री है। एक आंध्र प्रदेश से लौटा है। जबकि दूसरा कन्नौज से आया है। दोनों की एलाइजा जांच से रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। रामगढ़ताल क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवक भर्ती है। उसमें डेंगू के लक्षण है।
रैपिड किट से वह संक्रमित मिला है। उसकी एलाइजा जांच होनी है। उसे भी डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही जिले में अब तक छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इन मरीजों के पते के आधार पर आठ टीमों को सोर्स रिडक्शन के लिए लगाया गया है।
गोरखपुर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अंगद सिंह ने कहा कि एंटीजन किट से पॉजिटिव आने वाले मरीजों के एरिया में भी सोर्स रिडक्शन कराया जा रहा है। यहां लार्वा नष्ट कराए गए हैं। जिन घरों में पानी जमा हुआ मिला है। उन घरों को नोटिस भी दी जा रही है।