{"_id":"5eaa9b7a8ebc3e904d588133","slug":"forest-workers-free-captive-leopard-from-maharajganj","type":"story","status":"publish","title_hn":"महराजगंज: वनकर्मियों ने पिजड़े में कैद तेंदुए को किया आजाद, जंगल क्षेत्र से सटे गांव में बढ़ी चौकसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महराजगंज: वनकर्मियों ने पिजड़े में कैद तेंदुए को किया आजाद, जंगल क्षेत्र से सटे गांव में बढ़ी चौकसी
अमर उजाला ब्यूरो, महराजगंज।
Published by: vivek shukla
Updated Thu, 30 Apr 2020 04:00 PM IST
विज्ञापन

पिजड़े से भागता तेंदुआ।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के किशुनपुर गांव के निकट एक पुल के नीचे से बुधवार को पकड़े गए तेंदुए को देर शाम को मधवलिया रेंज अंतर्गत बसौली बीट के जंगल स्थित गुलरिया पुल के पास छोड़ दिया गया।

रेंजर जगरनाथ प्रसाद ने बताया कि गांव किशुनपुर के निकट पुल के नीचे छिपा तेंदुए को ग्रामीणों की सहयोग से पकड़कर पिजड़े में कैद किया गया था। उसके बाद तेंदुए को उच्चधिकारियों के निर्देश पर रेंज परिसर मधवलिया लाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जहां पर चिकित्सक योगेश के टीम द्वारा काफी सतर्कता बरतते हुए तेंदुए की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उसके बाद तेंदुए को भोजन के लिए मुर्गा का मीट दिया गया। लेकिन तेंदुआ उसका भोजन नहीं किया। देर शाम करीब साढ़े छह बजे डीएफओ पुष्प कुमार के नेतृत्व में तेंदुए को मधवलिया रेंज के बसौली बिट स्थित गुलरिया पुल के पास घने जंगल में छोड़ दिया गया।
कुछ ही देर में तेंदुआ पिजड़े से निकलकर आंखों से ओझल हो गया। वहीं तेंदुए को छोड़ने के बाद इस जंगल क्षेत्र से सटे गावों में वन विभाग की चौकसी बढ़ा दी है। इस दौरान एसडीओ घनश्याम राय,अभिषेक सिंह मौजूद रहे।