{"_id":"68cbb48865e42692d3071a25","slug":"the-sps-of-deoria-and-kushinagar-were-removed-and-attached-to-the-dgp-headquarters-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शासन की सख्ती: दीपक हत्याकांड के बाद ADG L\/O ने की थी बैठक, पहले एनकाउंटर- अब SP कुशीनगर व देवरिया हटाए गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शासन की सख्ती: दीपक हत्याकांड के बाद ADG L/O ने की थी बैठक, पहले एनकाउंटर- अब SP कुशीनगर व देवरिया हटाए गए
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Thu, 18 Sep 2025 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार
माना जा रहा है कि ये तबादला जिले में पशु तस्करी न रोक पाने की वजह से किया गया है। बिहार से इन रास्तों से आसानी से पशु तस्कर इन जिलों से होते हुए गोरखपुर में प्रवेश कर जाते हैं। पिछले कई मुठभेड़ और पशु तस्करों की गिरफ्तारी के बाद ये तथ्य सामने आए थे।

सांकेतिक
विज्ञापन
विस्तार
एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने दो दिन पहले गोरखपुर के एनेक्सी भवन में कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर ज़िलों के एसपी को भी गोरखपुर बुलवाया था। इनके साथ गोरखपुर के सभी पुलिस अधिकारियों को लेकर मीटिंग की गई। अगले दिन ही पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से एक हत्यारोपी के गिरफ्तारी की व्यू रचना रची।

खुद को घिरा देखकर वो हिंसक होकर फायरिंग करने लगा और पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और वो गिरफ्तार कर लिया। इधर, एडीजी ने भी सीएम योगी को अपनी पूरी रिपोर्ट दी थी। गुरूवार को अचानक देवरिया और कुशीनगर के एसपी का एक साथ तबादला हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
माना जा रहा है कि ये तबादला जिले में पशु तस्करी न रोक पाने की वजह से किया गया है। बिहार से इन रास्तों से आसानी से पशु तस्कर इन जिलों से होते हुए गोरखपुर में प्रवेश कर जाते हैं। पिछले कई मुठभेड़ और पशु तस्करों की गिरफ्तारी के बाद ये तथ्य सामने आए थे।
दीपक की हत्या भी ऐसे ही पशु तस्करों ने कर दी थी। अचानक से एक साथ हुई इस कार्रवाई को दीपक हत्याकांड और पशु तस्कर से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है।