सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Free Fire game ran away from home in friendship got into trouble

सीमा हैदर जैसी कहानी: फ्री फायर गेम से हुई दोस्ती, घर छोड़कर भागी तो मुसीबत में फंसी

अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Wed, 02 Aug 2023 12:42 PM IST
सार

पीपीगंज इलाके की रहने वाली युवती की मां का कहना है कि 30 जुलाई को उसकी 20 वर्षीय बेटी कपड़ा वापस करने की बात कहकर बाजार के लिए घर से निकली थी। लेकिन लौटी नहीं। खोजबीन करने पर पता चला कि बेटी का ऑनलाइन वाला दोस्त रंजन कुमार उसे बहला कर भगा ले गया।

विज्ञापन
Free Fire game ran away from home in friendship got into trouble
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पबजी गेम के जरिए दोस्ती कर पाकिस्तान से भारत आ गई सीमा हैदर की तरह का ही मामला गोरखपुर में भी सामने आया है। यहां फ्री फायर गेम के जरिए युवती की युवक से दोस्ती हो गई। वह भी इतनी गहरी कि 30 जुलाई को वह घर छोड़कर फरार हो गई है।

Trending Videos


परिजनों ने ऑनलाइन वाले दोस्त पर उसे साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए पीपीगंज थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया है। मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की कॉल आई थी। वह मुसीबत में थी। रोते हुए कह रही थी कि मां मुझे बचा लो, वरना मुकेश और रंजन कुछ भी गलत कर सकते हैं..।
विज्ञापन
विज्ञापन




पीपीगंज इलाके की रहने वाली युवती की मां का कहना है कि 30 जुलाई को उसकी 20 वर्षीय बेटी कपड़ा वापस करने की बात कहकर बाजार के लिए घर से निकली थी। लेकिन लौटी नहीं। खोजबीन करने पर पता चला कि बेटी का ऑनलाइन वाला दोस्त रंजन कुमार उसे बहला कर भगा ले गया।

इसे भी पढ़ें: गंजेपन से परेशान हैं तो गोरखपुर एम्स जाइए, बाल लगवाइए

मां के मुताबिक बेटी इंटर पास करने के बाद घर पर ही रहती थी। वह रोजाना मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेला करती थी। इस दौरान उसकी दोस्ती रंजन से हो गई। बेटी फोन पर ही रंजन से हमेशा बातें करती रहती थी। जब इसकी जानकारी हुई तो बेटी को डांटकर रंजन से बात करने से मना कर दिया। इसके बाद बेटी लापता हो गई।

इस संबंध में थानेदार आशीष सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। उनका दावा है कि जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मोहर्रम का मेला देखने गई बहनों से छेड़खानी, विरोध पर भाई को पीटा
 

बेटी की बात याद कर सहम जा रही है मां

मां का कहना है कि किसी मुकेश के मोबाइल से बेटी की कॉल आई थी। वह रो रही थी। बोल रही थी कि वह बहुत परेशान है। बेटी ने रोते हुए यह भी बताया कि वह मुकेश और उसका दोस्त रंजन के चंगुल में फंस गई है। दोनों उसके साथ कुछ भी गलत कर सकते हैं। किसी तरह यहां से ले जाओ। यह बात याद करके मां अनहोनी की आशंका से सहम जा रही हैं। मां के मुताबिक आरोपी रंजन और बेटी का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है।

इसे भी पढ़ें: बेसुध हो जा रही मां, बोली- पुतले की तरह जल गया मेरा बेटा, किसी ने नहीं बुझाई आग

ऐसा है फ्री फायर गेम...

-फ्री फायर गेम में 100 ग्रुप होते हैं।
-एक टीम में 4-4 प्लेयर होते हैं।
-सबके पास एक हथियार होते हैं।
-टीम अपने-अपने हिसाब से एके 47 या अन्य हथियार से पहले लैस होती हैं।
-हथियार से लैस होने के बाद टीम को एक प्लेन से अनजान जगह पर ड्राॅप कर दिया जाता है।
-वहां पर टीम दुश्मनों को खोज-खोज कर मारती है।
-दस दौरान टीम के प्लेयर मैसेज और ऑडियो के जरिए आपस में बातें भी करते हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed