{"_id":"691f7b03014ad7f6fc0096b3","slug":"the-sog-team-was-attacked-to-free-an-animal-smugglerfour-people-including-two-women-arrested-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1141317-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: पशु तस्कर को छुड़ाने के लिए एसओजी टीम पर किया था हमला...दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: पशु तस्कर को छुड़ाने के लिए एसओजी टीम पर किया था हमला...दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार
विज्ञापन
पीपीगंज में एसओजी टीम पर हमला करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
- गांव की महिलाओं ने एसओजी के सिपाहियों को दांत से काटकर किया था घायल
- 40 लोग हिरासत में, तस्कर फरार, गांव में पसरा रहा सन्नाटा
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 स्थित बंजारा टोला में मंगलवार की रात पशु तस्कर को पकड़ने पहुंची एसओजी टीम पर हमला करने की आरोपी दाे महिलाओं समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं 40 लाेगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आरोप है कि महिलाओं ने सिपाहियों को दांत से काटकर घायल कर दिया था। इससे मौका पाकर तस्कार एसओजी की गिरफ्त से भाग निकला था। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। कई घरों में ताला बंद है।
जानकारी के अनुसार, बंजारा टोला का एक युवक पशु तस्करी के मामले में वांछित था। मंगलवार रात उसके घर पर होने की सूचना पर करीब 10 बजे एसओजी की टीम सादी वर्दी में पहुंची और उसे दबोच लिया। इसी दौरान आरोपी के परिजन शोर मचाने लगे और बदमाश-बदमाश कहकर आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया। भीड़ बढ़ने पर टीम से कहासुनी शुरू हुई, इसके बाद कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। हंगामे के बीच कुछ महिलाओं ने एक सिपाही के हाथ में दांत से काट लिया, जिससे वह घायल हो गया। अफरातफरी के बीच तस्कर पुलिस की पकड़ ढीली होते ही मौके से भाग निकला था। स्थिति बिगड़ती देख पीपीगंज थाना पुलिस अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात पर काबू पाया।
सिपाही की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार की रात पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। बृहस्पतिवार को वीडियो फुटेज और टीम की पहचान के आधार पर नौसाद, मुस्तफा, बेनजीर और रेहाना खातून निवासी जंगल बिहुली बंजारा टोला को घटना में शामिल पाया गया।
--
कोट
एसओजी टीम पर हमले, हाथापाई और तस्कर को भगाने में शामिल इन चारों पर केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कई अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
- जितेंद्र कुमार, एसपी नाॅर्थ
Trending Videos
- 40 लोग हिरासत में, तस्कर फरार, गांव में पसरा रहा सन्नाटा
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 स्थित बंजारा टोला में मंगलवार की रात पशु तस्कर को पकड़ने पहुंची एसओजी टीम पर हमला करने की आरोपी दाे महिलाओं समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं 40 लाेगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आरोप है कि महिलाओं ने सिपाहियों को दांत से काटकर घायल कर दिया था। इससे मौका पाकर तस्कार एसओजी की गिरफ्त से भाग निकला था। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। कई घरों में ताला बंद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, बंजारा टोला का एक युवक पशु तस्करी के मामले में वांछित था। मंगलवार रात उसके घर पर होने की सूचना पर करीब 10 बजे एसओजी की टीम सादी वर्दी में पहुंची और उसे दबोच लिया। इसी दौरान आरोपी के परिजन शोर मचाने लगे और बदमाश-बदमाश कहकर आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया। भीड़ बढ़ने पर टीम से कहासुनी शुरू हुई, इसके बाद कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। हंगामे के बीच कुछ महिलाओं ने एक सिपाही के हाथ में दांत से काट लिया, जिससे वह घायल हो गया। अफरातफरी के बीच तस्कर पुलिस की पकड़ ढीली होते ही मौके से भाग निकला था। स्थिति बिगड़ती देख पीपीगंज थाना पुलिस अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात पर काबू पाया।
सिपाही की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार की रात पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। बृहस्पतिवार को वीडियो फुटेज और टीम की पहचान के आधार पर नौसाद, मुस्तफा, बेनजीर और रेहाना खातून निवासी जंगल बिहुली बंजारा टोला को घटना में शामिल पाया गया।
कोट
एसओजी टीम पर हमले, हाथापाई और तस्कर को भगाने में शामिल इन चारों पर केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कई अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
- जितेंद्र कुमार, एसपी नाॅर्थ