{"_id":"69752fabaf8edc0dd8001f39","slug":"golghars-roads-will-be-smartconstruction-started-from-kachari-chowk-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1208156-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: गोलघर की सड़कें होंगी स्मार्ट...कचहरी चौक से शुरू हुआ निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: गोलघर की सड़कें होंगी स्मार्ट...कचहरी चौक से शुरू हुआ निर्माण
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को आधुनिक और सुगम बनाने की दिशा में गोलघर की सड़कों को स्मार्ट बनाने का काम शुरू हो गया है। नगर निगम की ओर से चयनित ठेकेदार ने कचहरी चौक के पास नाले की खोदाई शुरू कर दी है। इस परियोजना के तहत गोलघर से जुड़ीं कुल पांच प्रमुख सड़कों को नवंबर 2026 तक स्मार्ट बनाया जाना है।
सीएम ग्रिड फेज-दो के अंतर्गत 53.68 करोड़ रुपये की लागत से 4.40 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। छात्रसंघ चौक से आंबेडकर चौक की दिशा में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जहां नाले के निर्माण के लिए खोदाई का कार्य किया जा रहा है। परियोजना के तहत बनने वाली सड़क की चौड़ाई 18 मीटर होगी और इसे एक वर्ष के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
योजना के अनुसार, कचहरी चौराहा से काली मंदिर तक 0.78 किलोमीटर, शास्त्री चौक से आंबेडकर चौक होते हुए छात्रसंघ चौराहा तक, आंबेडकर चौक से हरिओम नगर तिराहा होते हुए ऐश्प्रा तिराहा तक, हरिओम नगर से कचहरी चौराहा होते हुए टाउनहॉल तक कुल 2.37 किलोमीटर और शिवाय होटल से अग्रसेन तिराहा होते हुए विजय चौक से गणेश चौक तक 1.25 किलोमीटर सड़क को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा।
निर्माण कार्य अधिशासी अभियंता अशोक भाटी और सहायक अभियंता शैलेष श्रीवास्तव की निगरानी में कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था जीएस कोटिंग और एके इंजीनियरिंग (जेपी) की ओर से सड़कों पर आधुनिक फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, चौड़ा कैरिज-वे और एचडीपीई पाइप के माध्यम से केबल डक्ट का निर्माण किया जाएगा, जिससे भविष्य में बार-बार खोदाई की आवश्यकता न पड़े।
मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि सीएम ग्रिड के दूसरे चरण में चयनित सभी सड़कों पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस परियोजना के पूर्ण होने से न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि शहर की सुंदरता और बुनियादी ढांचे में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।
Trending Videos
सीएम ग्रिड फेज-दो के अंतर्गत 53.68 करोड़ रुपये की लागत से 4.40 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। छात्रसंघ चौक से आंबेडकर चौक की दिशा में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जहां नाले के निर्माण के लिए खोदाई का कार्य किया जा रहा है। परियोजना के तहत बनने वाली सड़क की चौड़ाई 18 मीटर होगी और इसे एक वर्ष के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
योजना के अनुसार, कचहरी चौराहा से काली मंदिर तक 0.78 किलोमीटर, शास्त्री चौक से आंबेडकर चौक होते हुए छात्रसंघ चौराहा तक, आंबेडकर चौक से हरिओम नगर तिराहा होते हुए ऐश्प्रा तिराहा तक, हरिओम नगर से कचहरी चौराहा होते हुए टाउनहॉल तक कुल 2.37 किलोमीटर और शिवाय होटल से अग्रसेन तिराहा होते हुए विजय चौक से गणेश चौक तक 1.25 किलोमीटर सड़क को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा।
निर्माण कार्य अधिशासी अभियंता अशोक भाटी और सहायक अभियंता शैलेष श्रीवास्तव की निगरानी में कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था जीएस कोटिंग और एके इंजीनियरिंग (जेपी) की ओर से सड़कों पर आधुनिक फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, चौड़ा कैरिज-वे और एचडीपीई पाइप के माध्यम से केबल डक्ट का निर्माण किया जाएगा, जिससे भविष्य में बार-बार खोदाई की आवश्यकता न पड़े।
मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि सीएम ग्रिड के दूसरे चरण में चयनित सभी सड़कों पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस परियोजना के पूर्ण होने से न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि शहर की सुंदरता और बुनियादी ढांचे में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।
