धनतेरस 2023: धनवर्षा से गोरखपुर का बाजार गुलजार... कारोबार 500 करोड़ रुपये से पार
सराफा मंडल अध्यक्ष गणेश वर्मा ने बताया कि सिर्फ फुटकर सोने-चांदी की खरीद बिक्री देखी जाए तो 250 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हुआ है। वहीं, शहर के ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक, ऑटो व्हील्स, कपड़े, बर्तन के साथ अन्य दुकानों पर भी सुबह से लेकर देर रात तक भीड़ नजर आई।

विस्तार
धनतेरस पर शहर के बाजारों में शुक्रवार को उम्मीद से ज्यादा धनवर्षा हुई। बाजार के जानकारों के मुताबिक, कारोबार 500 करोड़ रुपये से पार कर गया। इससे बाजार में रौनक लौट आई है। दुकानदार-कारोबारी जबरदस्त बिक्री से उत्साहित हैं।

धनतेरस के लिए सजे शहर के सभी बाजार पूरी तरह गुलजार दिखे। सुबह से ही खरीदारों की भीड़ बाजार में उमड़ने लगी। सोने-चांदी के अलावा ऑटोमोबाइल ट्रेड में पूरे दिन खरीदारी होती रही।
इस साल धनतेरस की खरीदारी का शुभ मुहूर्त 10 नवंबर को पूरा दिन और 11 नवंबर दोपहर 1:14 बजे तक है। ऐसे में लोगों को खरीदारी के लिए पर्याप्त शुभ अवसर और समय मिल गया। शुक्रवार को हिंदी बाजार की सड़कों पर काफी भीड़ दिखी। शाम के समय बाजार में भीड़ के चलते पैदल चलना दूभर हो गया। सूचना पर राजघाट थाने की पुलिस ने आकर मोर्चा संभाला। बारी-बारी भीड़ को आने-जाने का रास्ता दिलवाया।
इसे भी पढ़ें: दिवाली पर 153 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे सीएम, वनटांगिया संग मनाएंगे त्यौहार
इसके अलावा सराफा, ऑटो और बर्तन की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ी। आर्यनगर, मोहद्दीपुर, असुरन, मेडिकल रोड, इंजीनियरिंग कॉलेज इलाके में बाइक, कार से लेकर आभूषणों की दुकानों पर खूब भीड़ दिखी। ऑटो सेक्टर में दो दिनों में 8500 से अधिक कार-बाइकों की बिक्री हुई।
सराफा मंडल अध्यक्ष गणेश वर्मा ने बताया कि सिर्फ फुटकर सोने-चांदी की खरीद बिक्री देखी जाए तो 250 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हुआ है। वहीं, शहर के ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक, ऑटो व्हील्स, कपड़े, बर्तन के साथ अन्य दुकानों पर भी सुबह से लेकर देर रात तक भीड़ नजर आई।
इसे भी पढ़ें: तत्काल टिकट में खेल: बिना बिचौलियों के सफर भूल जाइए, काउंटर पांच मिनट में हो जा रहा फुल
गोलघर में दिखी धनतेरस की रौनक
गोलघर में दुकानों पर धनतेरस की रौनक दिखी। सड़कों पर दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों की लाइनें लगी थीं तो दुकानों में भीड़ ठसाठस। यह भीड़ शाम के समय और बढ़ गई। ग्राहकों ने खरीदारी के साथ नाश्ते, चाट, टिकिया और डोसा आदि का लुत्फ उठाया।
इसे भी पढ़ें: नरक चतुर्दशी आज, मनाई जाएगी छोटी दिवाली
झालर खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़
दिवाली की वजह से रेती, कोतवाली रोड पर झालर, लाइटिंग आदि की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ रही। धनतेरस के मौके पर दो करोड़ से अधिक झालर और लाइटिंग की बिक्री की संभावना जताई जा रही है। चीनी झालरों को दुकानदारों ने काफी कम कीमत में बेचा। थोक कारोबारी राजीव रस्तोगी ने बताया कि वैसे तो छठ तक झालरों की बिक्री होगी। पिछले सालों की तुलना में काफी कम कीमत पर झालरों की बिक्री हुई है। इस बार ग्राहकों ने खूब खरीदारी की है।
इलेक्ट्रानिक्स सामान के साथ रेडीमेड कपड़ों की खूब हुई खरीदारी
इलेक्ट्रानिक्स सामान के साथ ही रेडीमेड कपड़ों की भी खूब बिक्री हुई। दुकानों पर विभिन्न आकर्षक उपहारों, स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए विशेष ऑफर, बजाज फाइनेंस से ऋण सुविधा का ग्राहकों ने खूब लाभ उठाया। शोरूम पर गिफ्ट की गारंटी के साथ धनतेरस के दिन ही माल की डिलीवरी, विभिन्न ब्रांडों के उत्पादों में 60 प्रतिशत तक की छूट व 25 प्रतिशत तक का कैश बैक की सुविधा मिली।
इसे भी पढ़ें: रेलवे टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो दिल्ली से टैक्सी बुक कर घर आ गए चार दोस्त
हीरे के आभूषण और सोने-चांदी के सिक्कों की खूब बिक्री हुई
सुबह से लेकर देर रात तक शोरूम पर सोने-चांदी की खूब खरीदारी हुई। इस बार सोने और चांदी के सिक्कों की खूब बिक्री हुई। इसके अलावा इस बार हीरे के आभूषणों को ग्राहकों ने खूब खरीदा। पहले ग्राहक अपने सामानों की बुकिंग कर चले जाते थे। लेकिन, इस बार ग्राहक सीधे दुकान पर आकर अपनी पसंद की खरीदारी की। पिछले वर्ष की तुलना में देखा जाए तो इस बार धनतेरस पर 15 फीसदी की अधिक बिक्री हुई है।
शहर में बिक गईं तीन हजार बाइकें
धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर खूब गुलजार रहा। एजेंसियों पर बाइक लेने वालों की काफी भीड़ रही। सिर्फ शुक्रवार को ही पूरे शहर में अलग-अलग कंपनियों की ढाई हजार से अधिक बाइकें बिकीं।-नितिन मातनहेलिया, डीपी मोटर्स।इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में अनियंत्रित बोलेरो पलटी, एक की मौत; एक घायल