सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   In Gorakhpur, After accident, erickshaw driver was brought to the police station, released and died in morning

Gorakhpur News: हादसे के बाद थाने ले गई पुलिस...लौटा तो सुबह हो गई ई-रिक्शा चालक की मौत

अमर उजाला ब्यूरो Published by: गोरखपुर ब्यूरो Updated Wed, 09 Jul 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
सार

ऋषि तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दूसरे नंबर के भाई गोलू प्रजापति ने जून 2024 में आम के पेड़ में साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि किस्त जमा नहीं होने पर बैंक कर्मी उसका ऑटो खींच ले गए थे। इस वजह से वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था।

In Gorakhpur, After accident, erickshaw driver was brought to the police station, released and died in morning
थाने पर लेकर आए
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक युवक की मौत हो गई। सोमवार की रात वह भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोया। सुबह मां उठाने गई लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक माना जा रहा है।

loader
Trending Videos


बताया जा रहा है कि सोमवार को दोपहर में उसके ई-रिक्शा से एक युवती घायल हो गई थी। हादसे के बाद पुलिस उसे थाने ले गई। वहां से शाम को वह घर लौटा था। तबसे वह तनाव में था। जानकारी के अनुसार, जंगल तुलसीराम बिछिया कुम्हार टोला निवासी ऋषि प्रजापति (28) ई-रिक्शा चलाकर जीवनयापन करता था। सोमवार को दोपहर में उसके रिक्शे में एक युवती बैठी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

घरवालों का कहना है कि सिटी मॉल के पास एक कार में टक्कर के बाद ई-रिक्शा पलट गया था। इससे उसमें बैठी युवती का हाथ फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद कैंट पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। दिनभर थाने में बैठाए रखा और शाम को छोड़ा।

ई-रिक्शा ले जाने के लिए अगले दिन आने को कहा। शाम को पांच बजे के करीब युवक घर पहुंचा। बहन कमलावती ने बताया कि शाम को वह काफी तनाव में था। रात में ऋषि के पास उस युवती के घरवालों का कॉल आया था। वह केस दर्ज कराने की धमकी दे रहे थे। उसने कहा कि वह गरीब है और रुपये नहीं दे सकता।

इसके बाद उसने खाना खाया और रूम में सोने चला गया। सुबह वह नहीं उठा। सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। यदि कोई तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ऑटो का लोन न भर पाने की वजह से भाई ने की थी खुदकुशी
ऋषि तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दूसरे नंबर के भाई गोलू प्रजापति ने जून 2024 में आम के पेड़ में साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि किस्त जमा नहीं होने पर बैंक कर्मी उसका ऑटो खींच ले गए थे। इस वजह से वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed