{"_id":"68a4e0d6c919de529c004244","slug":"gorakhpur-news-allegation-mafia-sudhir-singhs-henchmen-threatened-to-kill-the-witnesses-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1042654-2025-08-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कन्हैया लाल हत्याकांड: माफिया सुधीर सिंह व गुर्गों पर लगा धमकी देने का आरोप, सूबे में टॉप 62 माफिया में नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कन्हैया लाल हत्याकांड: माफिया सुधीर सिंह व गुर्गों पर लगा धमकी देने का आरोप, सूबे में टॉप 62 माफिया में नाम
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Wed, 20 Aug 2025 02:08 AM IST
विज्ञापन
सार
मामले में आरोपी सुधीर सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार की 62 माफिया की सूची में शामिल है। उसका आपराधिक इतिहास लंबा रहा है। हाल ही में खजनी थाने में हत्या की कोशिश के मामले में जब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, तब उसने लखनऊ में सरेंडर किया था। इस वजह से गवाहों पर दबाव का मामला और भी गंभीर माना जा रहा है।

माफिया सुधीर सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
जंगल तुलसीराम, बिछिया इलाके में 2010 में हुई कन्हैया लाल की हत्या के मामले में गवाहों को धमकी मिल रही है। मृतक की बेटी और केस की अहम गवाह स्नेहलता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल कर खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है। आरोप है कि माफिया सुधीर सिंंह के गुर्गे लगातार उन्हें धमका रहे हैं कि यदि वह गवाही से पीछे नहीं हटीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

Trending Videos
छह जून 2010 को कन्हैया लाल की जमीन पर कब्जे के विवाद में हत्या कर दी गई। शाहपुर पुलिस ने मृतक के बेटे धीरज कुमार की तहरीर पर ओमप्रकाश यादव, केएन सिंह, सुधीर सिंह, गोपाल चौधरी और रमाशंकर पासवान के विरुद्ध केस दर्ज किया था। इस केस में कन्हैया लाल की बेटी स्नेहलता चश्मदीद गवाह हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
13 अगस्त को न्यायालय दाखिल किए गए प्रार्थना पत्र में स्नेहलता ने बताया है कि आरोपियों की तरफ से न केवल डराया-धमकाया जा रहा है, बल्कि बयान बदलने के लिए लगातार दबाव डाला जा रहा है। आरोपियों की ओर से यह साफ संदेश दिया गया है कि अगर उन्होंने गवाही दी तो उसे और उसके परिवार को गंभीर नुकसान झेलना पड़ेगा।
मामले में आरोपी सुधीर सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार की 62 माफिया की सूची में शामिल है। उसका आपराधिक इतिहास लंबा रहा है। हाल ही में खजनी थाने में हत्या की कोशिश के मामले में जब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, तब उसने लखनऊ में सरेंडर किया था। इस वजह से गवाहों पर दबाव का मामला और भी गंभीर माना जा रहा है।
इस संंबंध में एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि कोर्ट की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है। फिर भी अगर पीड़ित उनके पास पहुंचते हैं तो सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जाएगा।