{"_id":"68cb1b181e771c32d106844e","slug":"gorakhpur-news-investigation-report-submitted-many-electricity-workers-may-face-action-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1073992-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: जांच रिपोर्ट सौँपी, कई बिजली कर्मियों पर गिर सकती है गाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: जांच रिपोर्ट सौँपी, कई बिजली कर्मियों पर गिर सकती है गाज
विज्ञापन

विज्ञापन
मोगलहा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवती की मौत का मामला
गोरखपुर। करंट लगने से छात्रा की मौत के मामले में राप्तीनगर के एसडीओ भानु प्रताप सिंह ने उपजिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। साथ ही गुलरिहा थाने में शिकायती पत्र देकर दो संविदा कर्मचारियों और छात्रा की मां शशिकला मौर्या पर मिलीभगत कर अवैध रूप से निर्माण का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ बिजली निगम की ओर से भी हो रही जांच में कई कर्मचारियों के घेरे में आने की आशंका जताई जा रही है।
एसडीओ ने गुलरिहा थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि 14 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे मोगलहा में करंट लगने से छात्रा के मौत के मामले में विद्युत उपकेंद्र, मेडिकल काॅलेज के निविदा कर्मी विशाल मिश्रा, गौरी शंकर एवं अन्य से मिलीभगत कर शशि बाला मौर्या ने अनाधिकृत रूप से 11 केवीए लाइन से सटकर मकान निर्माण कराया है। शशिबाला मौर्या समेत मोगलहा के करीब 16 दुकानदारों और भवन स्वामियों को नोटिस भी दिया गया था। बावजूद इसके उन्होंने संविदा कर्मियों से मिलीभगत करके अनाधिकृत रूप से निर्माण कराया। हालांकि मामले में बिजली निगम के अधिकारियों की जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
बता दें कि विद्युत उपकेंद्र, मेडिकल काॅलेज के सेठ्ठी फ्लोर मिल फीडर की हाईटेंशन लाइन मोगलहा होते हुए जाती है। इसी लाइन के सटे शशि बाला मौर्य अपने दूसरे तल का निर्माण करवा रही थीं। बीते रविवार को शशि बाला अपनी 18 वर्षीय बेटी प्रज्ञा के साथ निर्माण कार्य देखने गई थीं। इसी दौरान प्रज्ञा द्वितीय तल के छत के किनारे तार की चपेट में आ गईं जिससे मौके पर मौत हो गई थी।

गोरखपुर। करंट लगने से छात्रा की मौत के मामले में राप्तीनगर के एसडीओ भानु प्रताप सिंह ने उपजिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। साथ ही गुलरिहा थाने में शिकायती पत्र देकर दो संविदा कर्मचारियों और छात्रा की मां शशिकला मौर्या पर मिलीभगत कर अवैध रूप से निर्माण का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ बिजली निगम की ओर से भी हो रही जांच में कई कर्मचारियों के घेरे में आने की आशंका जताई जा रही है।
एसडीओ ने गुलरिहा थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि 14 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे मोगलहा में करंट लगने से छात्रा के मौत के मामले में विद्युत उपकेंद्र, मेडिकल काॅलेज के निविदा कर्मी विशाल मिश्रा, गौरी शंकर एवं अन्य से मिलीभगत कर शशि बाला मौर्या ने अनाधिकृत रूप से 11 केवीए लाइन से सटकर मकान निर्माण कराया है। शशिबाला मौर्या समेत मोगलहा के करीब 16 दुकानदारों और भवन स्वामियों को नोटिस भी दिया गया था। बावजूद इसके उन्होंने संविदा कर्मियों से मिलीभगत करके अनाधिकृत रूप से निर्माण कराया। हालांकि मामले में बिजली निगम के अधिकारियों की जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि विद्युत उपकेंद्र, मेडिकल काॅलेज के सेठ्ठी फ्लोर मिल फीडर की हाईटेंशन लाइन मोगलहा होते हुए जाती है। इसी लाइन के सटे शशि बाला मौर्य अपने दूसरे तल का निर्माण करवा रही थीं। बीते रविवार को शशि बाला अपनी 18 वर्षीय बेटी प्रज्ञा के साथ निर्माण कार्य देखने गई थीं। इसी दौरान प्रज्ञा द्वितीय तल के छत के किनारे तार की चपेट में आ गईं जिससे मौके पर मौत हो गई थी।