{"_id":"68c87c09fedffde3c30f9aa6","slug":"gorakhpur-news-near-sahajanwan-police-station-retired-forest-inspector-was-given-a-lift-in-the-car-and-10-thousand-rupees-were-robbed-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1071520-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: सहजनवां थाने के पास रिटायर्ड वन दरोगा को लिफ्ट देकर कार में बैठाकर 10 हजार रुपये लूटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: सहजनवां थाने के पास रिटायर्ड वन दरोगा को लिफ्ट देकर कार में बैठाकर 10 हजार रुपये लूटा
विज्ञापन

विज्ञापन
बैंक से रुपया निकालकर घर लौट रहे पूर्व वन दरोगा, पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी
सहजनवां। सहजनवां थाने से महज 100 मीटर दूर सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने रिटायर्ड वन दरोगा को कार में लिफ्ट देकर 10 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
गीडा थाना क्षेत्र के सहिजनवा गांव निवासी रिटायर्ड वन दरोगा भगवानदास यादव सोमवार को बेटे के साथ बाइक से सहजनवां स्थित एसबीआई पहुंचे थे। उन्होंने खाते से 10 हजार रुपये निकाले और बेटे के साथ थाना चौराहे पर पहुंचे। इसी दौरान बेटे ने उन्हें वहीं रुकने को कहा और फोरलेन के उस पार स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेने चला गया। पीछे से भगवानदास यादव भी फोरलेन पार कर दवा की दुकान पर जाने लगे। मिठाई की दुकान के सामने पहुंचे, तभी एक कार में सवार दो युवक उनके पास आए। युवकों ने उन्हें झांसा देते हुए कहा कि वे उन्हें घर तक छोड़ देंगे। भरोसा कर रिटायर्ड वन दरोगा कार में बैठ गए। बेटे को भी कुछ नहीं बताया। कुछ दूरी तय करने के बाद युवकों ने मारपीट कर उनकी जेब से 10 हजार रुपये ले लिए और धक्का देकर बाहर फेंक दिया। इसके बाद युवक भाग गए। किसी तरह रामनाथ थाने पहुंचे और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी।
इस संबंध में सहजनवां थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Trending Videos
सहजनवां। सहजनवां थाने से महज 100 मीटर दूर सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने रिटायर्ड वन दरोगा को कार में लिफ्ट देकर 10 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
गीडा थाना क्षेत्र के सहिजनवा गांव निवासी रिटायर्ड वन दरोगा भगवानदास यादव सोमवार को बेटे के साथ बाइक से सहजनवां स्थित एसबीआई पहुंचे थे। उन्होंने खाते से 10 हजार रुपये निकाले और बेटे के साथ थाना चौराहे पर पहुंचे। इसी दौरान बेटे ने उन्हें वहीं रुकने को कहा और फोरलेन के उस पार स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेने चला गया। पीछे से भगवानदास यादव भी फोरलेन पार कर दवा की दुकान पर जाने लगे। मिठाई की दुकान के सामने पहुंचे, तभी एक कार में सवार दो युवक उनके पास आए। युवकों ने उन्हें झांसा देते हुए कहा कि वे उन्हें घर तक छोड़ देंगे। भरोसा कर रिटायर्ड वन दरोगा कार में बैठ गए। बेटे को भी कुछ नहीं बताया। कुछ दूरी तय करने के बाद युवकों ने मारपीट कर उनकी जेब से 10 हजार रुपये ले लिए और धक्का देकर बाहर फेंक दिया। इसके बाद युवक भाग गए। किसी तरह रामनाथ थाने पहुंचे और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में सहजनवां थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।