{"_id":"68c87cfa0f0673e0bd0ccd8f","slug":"mahrajganj-news-child-kidnapping-on-social-media-baseless-gorakhpur-news-c-206-1-mhg1007-159657-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: सोशल मीडिया पर बच्चे का अपहरण निराधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: सोशल मीडिया पर बच्चे का अपहरण निराधार
विज्ञापन

विज्ञापन
सिसवा बाजार। सोशल मीडिया पर शनिवार को बच्चे के अपहरण की फैली अफवाह के दौरान रिश्तेदार से मिलने आए तीन युवकों को कस्बे के हॉस्पिटल रोड पर पकड़कर लोगों ने पीट दिया, जो पुलिस जांच में गलत निकला। इसके बावजूद लोगों में भय व्याप्त है। इसको लेकर पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है।
पुलिस प्रशासन ने अफवाह से बचने के लिए क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया। कोठीभार थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह व सिसवा नगर चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज ने बच्चों को समझाया कि सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर फैल रही अफवाहों पर वे ध्यान न दें।
किसी भी अंजान व्यक्ति से बातचीत व मेलजोल बढ़ाने से बचें और संदिग्ध परिस्थिति में अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों या डायल 1930 पर सूचना जरूर दर्ज कराएं, ताकि समय रहते अपराध रोका जा सके। वहीं छात्राओं को आगाह किया कि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर सोच समझ कर अपलोड करें और सोशल साइट अकाउंट को लॉक रखें। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक पंकज तिवारी ने भी बच्चों को अफवाहों से बचने की अपील की है।

Trending Videos
पुलिस प्रशासन ने अफवाह से बचने के लिए क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया। कोठीभार थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह व सिसवा नगर चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज ने बच्चों को समझाया कि सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर फैल रही अफवाहों पर वे ध्यान न दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी भी अंजान व्यक्ति से बातचीत व मेलजोल बढ़ाने से बचें और संदिग्ध परिस्थिति में अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों या डायल 1930 पर सूचना जरूर दर्ज कराएं, ताकि समय रहते अपराध रोका जा सके। वहीं छात्राओं को आगाह किया कि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर सोच समझ कर अपलोड करें और सोशल साइट अकाउंट को लॉक रखें। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक पंकज तिवारी ने भी बच्चों को अफवाहों से बचने की अपील की है।