{"_id":"68c878fb3bb42b8666048364","slug":"gorakhpur-news-municipal-corporation-ecological-park-will-be-built-with-4123-crores-you-will-enjoy-the-labyrinth-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1071833-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"नगर निगम : 41.23 करोड़ से बनेगा इकोलॉजिकल पार्क, भूलभुलैया का लेंगे मजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नगर निगम : 41.23 करोड़ से बनेगा इकोलॉजिकल पार्क, भूलभुलैया का लेंगे मजा
विज्ञापन

विज्ञापन
25 एकड़ में महेसरा में इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन के पास होगा निर्माण
गोरखपुर। शहरवासियों को जल्द ही एक अनोखी सौगात मिलने जा रही है। महेसरा स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन के पास 25 एकड़ जमीन पर गोरखपुर का पहला इकोलॉजिकल पार्क (स्पॉन्ज पार्क) बनाया जाएगा। लगभग 49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पार्क की योजना को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। नगर निगम ने ई-टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
लखनऊ की तर्ज पर यहां झाड़ियों से भूलभुलैया बनाई जाएगी, जो पार्क का प्रमुख आकर्षण होगी। नगर निगम के मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि इसी सप्ताह इसके लिए ई-टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। पार्क का उद्देश्य सिर्फ हरियाली बढ़ाना ही नहीं बल्कि वर्षा जल प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि इकोलॉजिकल पार्क की अवधारणा वर्षा जल के प्रभावी प्रबंधन, भूजल स्तर में सुधार और शहरी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को दूर करने पर केंद्रित है। यह पार्क कार्बन सिंक का काम करेगा और वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कम करने में सहायक होगा। साथ ही यह स्थानीय जैव विविधता को बढ़ावा देगा और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेगा।
25 एकड़ में बनने वाले इस पार्क में मियावाकी पौधरोपण, अलाटेरस प्लांटेशन, वॉटर हार्वेस्टिंग और रोकरी जैसी पर्यावरणीय संरचनाएं होंगी। मनोरंजन के लिए झाड़ियों की भूलभुलैया, कैफेटेरिया, प्राकृतिक तालाब, ब्रिज और बोटिंग की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए योगा गार्डन, किड्स प्ले जोन, ओपन जिम और एडवेंचर जोन बनाए जाएंगे। इसके अलावा कियोस्क, पाथवे, पार्किंग, टॉयलेट ब्लॉक, सोवेनियर शॉप, इंटरप्रिटेशन सेंटर और कम्युनिटी पवेलियन जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

Trending Videos
गोरखपुर। शहरवासियों को जल्द ही एक अनोखी सौगात मिलने जा रही है। महेसरा स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन के पास 25 एकड़ जमीन पर गोरखपुर का पहला इकोलॉजिकल पार्क (स्पॉन्ज पार्क) बनाया जाएगा। लगभग 49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पार्क की योजना को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। नगर निगम ने ई-टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
लखनऊ की तर्ज पर यहां झाड़ियों से भूलभुलैया बनाई जाएगी, जो पार्क का प्रमुख आकर्षण होगी। नगर निगम के मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि इसी सप्ताह इसके लिए ई-टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। पार्क का उद्देश्य सिर्फ हरियाली बढ़ाना ही नहीं बल्कि वर्षा जल प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि इकोलॉजिकल पार्क की अवधारणा वर्षा जल के प्रभावी प्रबंधन, भूजल स्तर में सुधार और शहरी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को दूर करने पर केंद्रित है। यह पार्क कार्बन सिंक का काम करेगा और वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कम करने में सहायक होगा। साथ ही यह स्थानीय जैव विविधता को बढ़ावा देगा और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेगा।
25 एकड़ में बनने वाले इस पार्क में मियावाकी पौधरोपण, अलाटेरस प्लांटेशन, वॉटर हार्वेस्टिंग और रोकरी जैसी पर्यावरणीय संरचनाएं होंगी। मनोरंजन के लिए झाड़ियों की भूलभुलैया, कैफेटेरिया, प्राकृतिक तालाब, ब्रिज और बोटिंग की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए योगा गार्डन, किड्स प्ले जोन, ओपन जिम और एडवेंचर जोन बनाए जाएंगे। इसके अलावा कियोस्क, पाथवे, पार्किंग, टॉयलेट ब्लॉक, सोवेनियर शॉप, इंटरप्रिटेशन सेंटर और कम्युनिटी पवेलियन जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।