{"_id":"6975305013b03a64dc0b965b","slug":"iti-employee-arrested-for-sexually-exploiting-woman-on-the-pretext-of-job-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1207927-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: नौकरी का झांसा देकर महिला से यौन शोषण का आरोपी आईटीआई कर्मचारी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: नौकरी का झांसा देकर महिला से यौन शोषण का आरोपी आईटीआई कर्मचारी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। रामगढ़ताल थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के बहाने महिला से महीनों यौन शोषण के आरोपी आईटीआई कर्मचारी सुबोध जाटव को शुक्रवार रात क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि गगहा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के पति आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते शहर के बाहर मजदूरी करने चले गए थे। इसी दौरान गांव में संचालित आईटीआई स्कूल में मूलरूप से मैनपुरी जिले के भोगांवा अली गांव निवासी कर्मचारी सुबोध जाटव पीड़िता के घर पानी लेने के बहाने पहुंचा और परिवार की स्थिति के बारे में जानकारी ली। पति के बाहर होने पर आरोपी ने महिला को गोरखपुर शहर में नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
सीओ ने बताया कि पीड़िता ने तहरीर में लिखा कि 23 मार्च 2025 को आरोपी उसे गोरखपुर ले आया और रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रानीबाग मोहल्ले में किराए का कमरा दिलवाया। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर नौकरी लग जाएगी। 30 मार्च 2025 की रात करीब 9 बजे आरोपी कमरे पर आया और अंदर से दरवाजा बंद कर यौन शोषण किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो भी ले लिए। इसके बाद वह नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने उसके फोटो पति को भेजने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसकी आर्थिक तंगी व अकेलेपन का फायदा उठाते हुए यौन शोषण करता रहा।
पीड़िता के अनुसार, जब उसने हिम्मत कर अपने पति को पूरी घटना बताई तो 27 जुलाई 2025 की रात आरोपी फिर कमरे पर आया। उसने मारपीट की और यौन शोषण किया। इसके बाद उसके गहने और नकदी लेकर चला गया। जाते समय आरोपी ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।
Trending Videos
सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि गगहा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के पति आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते शहर के बाहर मजदूरी करने चले गए थे। इसी दौरान गांव में संचालित आईटीआई स्कूल में मूलरूप से मैनपुरी जिले के भोगांवा अली गांव निवासी कर्मचारी सुबोध जाटव पीड़िता के घर पानी लेने के बहाने पहुंचा और परिवार की स्थिति के बारे में जानकारी ली। पति के बाहर होने पर आरोपी ने महिला को गोरखपुर शहर में नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ ने बताया कि पीड़िता ने तहरीर में लिखा कि 23 मार्च 2025 को आरोपी उसे गोरखपुर ले आया और रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रानीबाग मोहल्ले में किराए का कमरा दिलवाया। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर नौकरी लग जाएगी। 30 मार्च 2025 की रात करीब 9 बजे आरोपी कमरे पर आया और अंदर से दरवाजा बंद कर यौन शोषण किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो भी ले लिए। इसके बाद वह नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने उसके फोटो पति को भेजने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसकी आर्थिक तंगी व अकेलेपन का फायदा उठाते हुए यौन शोषण करता रहा।
पीड़िता के अनुसार, जब उसने हिम्मत कर अपने पति को पूरी घटना बताई तो 27 जुलाई 2025 की रात आरोपी फिर कमरे पर आया। उसने मारपीट की और यौन शोषण किया। इसके बाद उसके गहने और नकदी लेकर चला गया। जाते समय आरोपी ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।
