{"_id":"65685b4734055eb8070846e5","slug":"kalyan-mandapam-will-be-built-at-three-places-including-mohaddipur-2023-11-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर: मोहद्दीपुर समेत तीन स्थानों पर बनेंगे कल्याण मंडपम, सीएंडडीएस को दिया गया जिम्मा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर: मोहद्दीपुर समेत तीन स्थानों पर बनेंगे कल्याण मंडपम, सीएंडडीएस को दिया गया जिम्मा
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Thu, 30 Nov 2023 03:22 PM IST
विज्ञापन
सार
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि गोरखपुर शहर में तीन और इलाकों में कल्याण मंडपम बनाए जाएंगे। इन इलाकों में कल्याण मंडपम बनने से जरूरतमंद लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्हें खोराबार या अन्य कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

गोरखपुर नगर निगम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खोराबार के बाद नगर निगम अब मोहद्दीपुर, सुभाष चंद्र बोस नगर और गुलरिहा में भी कल्याण मंडपम बनाएगा। नगर विकास विभाग ने इनके निर्माण का जिम्मा कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) को सौंपा है। तीनों कल्याण मंडपम की अनुमानित लागत करीब सात करोड़ रुपये बताई जा रही है। फिलहाल इसके लिए मोहद्दीपुर में 1500 वर्ग फीट जमीन की तलाश की जा रही है। खोराबार में बन रहे कल्याण मंडपम की तुलना में इनके आकार छोटे होंगे।

Trending Videos
शादी-विवाह व अन्य आयोजनों के लिए महानगर में जगह की दिक्कत होती है। बड़े मैरिज हाॅल और लाॅन में ज्यादा रुपये खर्च होने के कारण जरूरतमंदों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्हें मजबूरन विद्यालयों या सड़क पर ही विवाह या अन्य आयोजनों को करना पड़ता है। पिछले दिनों गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से कल्याण मंडपम का प्रस्ताव बनाने को कहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा था कि महानगर में जगह की कमी के कारण लोगों को सड़क पर टेंट लगाकर मांगलिक आयोजन करने पड़ते हैं। इससे दिक्कत होती है। इसके बाद नगर आयुक्त ने खोराबार के सूबा बाजार की जमीन तलाशने के बाद वहां निर्माण शुरू करवा दिया।
बाद में शहर के अन्य स्थानों पर भी इसकी जरूरत को समझते हुए नगर निगम ने तीन अन्य इलाकों में कल्याण मंडपम बनाने की योजना तैयार की है। सीएंडडीएस को इसका डीपीआर तैयार करना है। क्षेत्र का अंतिम चुनाव कर लिया गया है।
कल्याण मंडपम में होंगी ये सुविधाएं
मंडपम में हाॅल, कमरे, गेस्ट रूम, पार्किंग, 250 से 300 लोगों के बैठने की क्षमता के लाॅन बनाए जाएंगे।
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि गोरखपुर शहर में तीन और इलाकों में कल्याण मंडपम बनाए जाएंगे। इन इलाकों में कल्याण मंडपम बनने से जरूरतमंद लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्हें खोराबार या अन्य कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपने आस-पास के इलाकों में मंडपम के होने से उन्हें भी सुविधा होगी। इन्हें बनाने का जिम्मा सीएंडडीएस को दिया गया है।
कल्याण मंडपम में होंगी ये सुविधाएं
मंडपम में हाॅल, कमरे, गेस्ट रूम, पार्किंग, 250 से 300 लोगों के बैठने की क्षमता के लाॅन बनाए जाएंगे।
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि गोरखपुर शहर में तीन और इलाकों में कल्याण मंडपम बनाए जाएंगे। इन इलाकों में कल्याण मंडपम बनने से जरूरतमंद लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्हें खोराबार या अन्य कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपने आस-पास के इलाकों में मंडपम के होने से उन्हें भी सुविधा होगी। इन्हें बनाने का जिम्मा सीएंडडीएस को दिया गया है।