{"_id":"69752d49e371ed34f9040266","slug":"khatri-sabha-celebrated-its-125th-anniversary-at-jatashankar-gurudwara-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1208168-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: खत्री सभा ने जटाशंकर गुरुद्वारे में मनाई 125वीं वर्षगांठ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: खत्री सभा ने जटाशंकर गुरुद्वारे में मनाई 125वीं वर्षगांठ
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। खत्री सभा की ओर से शनिवार को जटाशंकर गुरुद्वारे में संस्था की 125वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन, विशिष्ट अतिथि मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, संरक्षक ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बीके पारुल, सरदार जसपाल सिंह, अध्यक्ष सुभाष सेठी, उत्तर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अमित खत्री, डॉ. आर डी मुखीजा एवं जगनैन सिंह ‘नीटू’ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष अमित खत्री ने खत्री सभा गोरखपुर के इतिहास एवं सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए संस्था का परिचय दिया। कहा कि खत्री सभा 125 वर्षों से समाजसेवा, शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त करने का कार्य कर रही है। जगनैन सिंह ‘नीटू’ ने कहा कि खत्री सभा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली संस्था है। भविष्य में भी सामाजिक सरोकारों के लिए निरंतर कार्य करती रहेंगी। इस दौरान अर्जुन कोहली, डॉ. संजीव गुलाटी, डॉ. दलजीत सिंह, कुलदीप सिंह, नीलू रेखा आनंद, निर्मल सहानी, दिलजीत कौर, मनमोहन सिंह लाडे, राजेंद्र सिंह एवं जगनैन सिंह ‘नीटू’ को सम्मानित किया गया। मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि खत्री सभा जैसी संस्थाएं समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करती हैं।
Trending Videos
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष अमित खत्री ने खत्री सभा गोरखपुर के इतिहास एवं सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए संस्था का परिचय दिया। कहा कि खत्री सभा 125 वर्षों से समाजसेवा, शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त करने का कार्य कर रही है। जगनैन सिंह ‘नीटू’ ने कहा कि खत्री सभा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली संस्था है। भविष्य में भी सामाजिक सरोकारों के लिए निरंतर कार्य करती रहेंगी। इस दौरान अर्जुन कोहली, डॉ. संजीव गुलाटी, डॉ. दलजीत सिंह, कुलदीप सिंह, नीलू रेखा आनंद, निर्मल सहानी, दिलजीत कौर, मनमोहन सिंह लाडे, राजेंद्र सिंह एवं जगनैन सिंह ‘नीटू’ को सम्मानित किया गया। मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि खत्री सभा जैसी संस्थाएं समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
